सनी लियोनी की इस हरकत से उनकी मां को लगी थी शराब की लत, अभिनेत्री ने वर्षों बाद किया खुलासा

0
153

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है। अभिनेत्री अक्सर निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करती नजर आती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अब हाल ही में, सनी ने खुलासा किया कि उनके एडल्ट मनोरंजन करियर के कारण उनकी मां को शराब की लत लग गई थी।

सनी लियोनी ने हाल ही में, अपनी मां की शराब की लत के बारे में खुलासा किया और बताया कि कैसे एक एडल्ट फिल्म में जाने का उनका निर्णय एक ‘ट्रिगर’ था। कनाडा में एक भारतीय सिख परिवार में करनजीत कौर वोहरा के घर जन्मी सनी ने अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध एडल्ट इंडस्ट्री में शामिल होने का फैसला किया था। अभिनेत्री ने आगे बताया कि उनके पेशे का चुनाव उनकी मां को पसंद नहीं आया था। सनी की इस आदत से उनकी मां शराब की लत में पड़ गई थी। इस कारण साल 2008 में उनकी मृत्यु हो गई थी। सनी के भारत आने और बिग बॉस सीजन पांच में भाग लेने से बहुत पहले, उनकी मां के साथ यह हादसा हो गया था।

सनी ने इंटरव्यू में आगे खुलासा किया और कहा, ‘मेरे मां की शराब की लत का कारण मेरा एडल्ट इंडस्ट्री में जाना था। मेरे परिवार में कोई नहीं चाहता था कि मैं यह काम करूं, लेकिन मैंने अपनी मर्जी चुनी और इस इंडस्ट्री में जाने का फैसला किया था। मुझे आज तक इस बात का मलाल है कि मेरे कारण मेरी मां को इन सब से गुजरना पड़ा था। हालांकि, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने क्या किया, लेकिन आज मुझे इस बात का काफी ज्यादा मलाल है।’

सनी ने आगे कहा, ‘आलम ये था कि ये एक लत थी। यह मनोवैज्ञानिक रूप से कुछ ऐसा था जिसे अंदर से सुधारने की आवश्यकता थी। इसका मुझसे या मेरे भाई या मेरे पिता से कोई लेना-देना नहीं है।’