शादी के 6 साल बाद मम्मी पापा बने इशिता-वत्सल सेठ ,कपल ने हॉस्पिटल में शेयर किया बेबी की पहली झलक

0
156

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की जिंदगी में खुशियों ने दी दस्तक |शादी के 6 साल बाद कपल के घर गूंजी बच्चे की किलकारी |माँ पिता बनने के बाद वत्सल और इशिता झूम उठे ख़ुशी से और कपल ने एक प्यारी सी फोटो शेयर कर अपने नवजात बच्चे का दीदार करवाया है हालाँकि कपल ने अभी अपने बेटे का फेस रिविल नही किया है.बता दे इशिता दत्ता बीते बुधवार 19 जुलाई 2023 को मां बनी है और उन्होंने एक प्यार से बेबी बॉय को जन्म दिया है.

सावन के इस पावन महीने में बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर और क्यूट कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर में छप्पर फाड़ खुशियों की बारिश हो रही है|इशिता दत्ता और वत्सल सेठ बीते 9 महीने से जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार कपल की जिंदगी में वो पल आ ही गया और अब इशिता दत्ता और वत्सल सेठ एक प्यार से बेटे के मम्मी पापा बन चुके हैं.

मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इशिता दत्ता ने 19 जुलाई 2023 को अपनी पहली संतान का वेलकम किया और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया| इशिता दत्ता को 32 की उम्र में मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और वही अपनी जिंदगी में इस नन्हे मेहमान का स्वागत करने के बाद इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ की खुशियां इस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गई है और हो भी क्यों ना आखिरकार शादी के 6 साल के बाद इंडस्ट्री का यह क्यूट सा कपल पेरेंट्स जो बना है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इशिता दत्ता की डिलीवरी नॉर्मल हुई है और जच्चा बच्चा दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ है| बताया जा रहा है कि इशिता दत्ता को शुक्रवार को यानी की 21 जुलाई को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा और फिलहाल ऐक्ट्रेस अपने न्यूबॉर्न बेबी बॉय के साथ अस्पताल में है.

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल्स में से एक है और जब से इन दोनों ने अपने पेरेंट्स बनने की खुशखबरी अपनी फैंस के साथ शेयर की है तभी से यह दोनों काफी ज्यादा चर्चा में छाए हुए हैं और इस कपल को उनके प्रशंसकों की तरफ से ढेर सारी बधाइयां भी मिल रही है वहीं अब इशिता दत्ता और वत्सल सेठ दोनों ने अपने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने न्यूबॉर्न बेबी बॉय की पहली झलक अपने प्रशंसकों के साथ शेयर भी कर दी है और इस पोस्ट को साझा करते हुए इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने अपने फैंस के साथ अपनी मम्मी पापा बनने की गुड न्यूज़ शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vatsal Sheth (@vatsalsheth)

आपको बता दे वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने अपने न्यू बोर्न बेबी बॉय के साथ एक प्यारी सी तस्वीर अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेर की है और इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इशिता दत्ता बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है और उन्होंने अपने गोद में अपने न्यू बोर्न बेबी बॉय को पकड़ा हुआ है | वही वत्सल सेठ अपनी पत्नी और अपने न्यू बोर्न बेटी के साथ तस्वीर में बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं| सोशल मीडिया पर वत्सल सेठ और इशिता दत्ता के न्यूबॉर्न बेबी बॉय की पहली झलक सामने आते ही छा गई है और इस तस्वीर पर कमेंट करके फैंस इनके बेबी बॉय पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं.