मराठी थिएटर, फिल्मों और बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर जयंत सावरकर का आज यानी 24 जुलाई को निधन हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर 10-15 दिनों पहले लो ब्लड प्रेशर की शिकायत आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. लेकिन अचानक ही बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ गई तो उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन जयंत सावरकर का का सोमवार की सुबह अस्पताल में निधन हो गया. 100 से ज्यादा मराठी नाटकों में काम कर चुके जयंत सावरकर ने 88 की उम्र में इस दुनिया से विदाई ली.
जयंत सावरकर का जन्म 3 मई 1936 को गुहागार में हुआ था. 1955 में जयंत सावरकर ने बतौर जूनियर आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू किया था. फिर वह मराठी स्टेज और फिल्मी दुनिया का हिस्सा बने. 100 से ज्यादा स्टेज और 50 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले जयंत सावरकर अपनी अदाकारी का हुनर 73 साल की उम्र तक दिखाया था. फिर वह शोबीज से दूर हो गए थे.
जयंत सावरकर ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. जिसमें से एक रोहित शेट्टी की सिंघम भी रही है. एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो जयंत सावरकर ने करीब 30 हिंदी फिल्मों में काम किया. एक्टर जयंत सावरकर को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से नटवर्या प्रभाकर पंशिकार लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. बता दें, जयंत सावरकर को इसी साल मई में अंबरनाथ मराठी फिल्म फेस्टिवल में जीवन गौरव सम्मान दिया गया था.
100 से ज्यादा नाटकों में काम कर चुके एक्टर जयंत सावरकर हरि ओम विट्ठल, गड़बड़ गोंधन, 66 सदाशिव, बकाल, युगपुरुष, वास्तव और सिंघम जैसी फिल्मों के लिए मशहूर थे. जयंत सावरकर के निधन से मराठी फिल्म जगत के साथ हिंदी फिल्मी दुनिया में शोक की लहर है.