परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का कार्ड आया सामने, जानिए किस दिन है कौन सी रस्म!

0
134

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को लेकर लंबे समय से चर्चा बनी हुई है. अब दोनों की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है. इस कार्ड में शादी की सभी रस्मों की तारीख लिखी है. इस कार्ड के मुताबिक, परिणीति और राघव 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सभी रस्में पंजाबी रीति-रिवाजों से की जाएगी. वहीं, शादी के सभी कार्यक्रमों का आयोजन उदयपुर के होटल लीला और ताज लेक पैलेस में किया गया है.

शादी की फंक्शन्स 23 सितंबर से शुरू कर दिए जाएंगे. संगीत सेरेमनी में जबरदस्त आयोजन किया गया है. संगीत के फंक्शन में 90’s का थीम रखी गई है. इसी दिन परिणीति की चूड़ा रस्म भी रखी गई है. फंक्शन्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार तैयार की गई है-

चूड़ा सेरेमनी- 23 सितंबर, सुबह 10:00 बजे
संगीत- 23 सितंबर, शाम 7:00 बजे
राघव की सेहराबंदी- 24 सितंबर, दोपहर 1:00 बजे
बारात- 24 सितंबर, दोपहर 2:00 बजे
जयमाला- 24 सितंबर, शाम 3:30 बजे
फेरे- 24 सितंबर, शाम 4:00 बजे
विदाई- 24 सितंबर, शाम 6:30 बजे
रिसेप्शन- 24 सितंबर, शाम 8:30 बजे

गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इसी साल 13 मई को सगाई की थी. यह फंक्शन दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित किया गया था. इस दौरान के परिवार के सदस्यों के अलावा कई फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों ने भी शिरकत की थी. इसके बाद से दोनों के फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार था. सगाई के बाद से ही शादी की तारीख पर कई कयास भी लगाए गए.

दूसरी ओर परिणीति के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय एक्ट्रेस के पास अमर सिंह चमकीला की बायोपिक ‘चमकीला’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परिणीति को दिलजीत दोसांझ के साथ लीड रोल में नजर आएंगीं. यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.