जाह्नवी कपूर उन स्टारकिड्स में से एक है, जिन्होंने अपनी जबरदस्ती अदाकारी के दम पर देशभर के दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. जाह्नवी की हर फिल्म के उनके चाहने वाले बेताब रहते हैं. वहीं, एक्ट्रेस अपने लुक्स, स्टाइल और ग्लैमर को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपना हर फोटोशूट फैंस के साथ शेयर करना भी नहीं भूलतीं. अब फिर से उन्होंने अपना सिजलिंग अवतार दिखाते हुए इंटरनेट का पारा हाई किया है.
लेटेस्ट फोटोशूट में जाह्नवी कपूर बेहद हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उन्हें छोटी सी बॉडी फिट हॉल्टर नेक ड्रेस पहने हुए देखा जा रहा है.जाह्नवी ने अपने इस लुक को सटल बेस, न्यूड ग्लॉसी लिप्स और स्मोकी आई मेकअप से कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने अपने बालों को ओपन छोड़ा है.
View this post on Instagram
जाह्नवी ने अपने इस किलर लुक को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करते हुए एक से एक स्टनिंग पोज दिए हैं. एक्ट्रेस इस लुक में हमेशा की तरह बेहद हॉट दिख रही हैं.जाह्नवी के चाहने वालों की नजरें उनके इस किलर लुक पर टिकी रह गई हैं. खासतौर पर एक्ट्रेस के कर्वी फिगर ने सभी का ध्यान खींचा है. अब जाह्नवी का ये नया फोटोशूट खूब वायरल होने लगा है.
दूसरी ओर जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर रही हैं. जल्द ही उन्हें ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘देवरा’ और ‘उलझ’ जैसी फिल्मों में भी देखा जाने वाला है. फैंस उन्हें एक बार फिर से नए और अलग अंदाज में पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.