एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) कई फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं, लेकिन उन्हें उनके अभिनय के लिए कभी खास सराहना नहीं हासिल हो पाई. हालांकि, दिशा को लगातार कई फिल्मों के ऑफर्स जरूर मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर दिशा अपनी फिटनेस और लुक्स से भी लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं. हर दिन एक्ट्रेस की अदाएं इंटरनेट का पारा हाई कर देती हैं. अब फिर से उन्होंने फैंस को मदहोश कर दिया है.
दिशा ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपना नया लुक शेयर किया है. यहां एक्ट्रेस साड़ी और सीक्वेंस वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहने हुए नजर आ रही हैं. दिशा ने अपने इस लुक को कैमरे के सामने खूब फ्लॉन्ट करते हुए किलर पोज दिए हैं. साड़ी में भी एक्ट्रेस बेहद हॉट दिख रही हैं. खासतौर पर उनके कर्वी फिगर ने सभी का ध्यान खींचा है.
View this post on Instagram
दिशा ने अपने इस लुक को सटल बेस, ग्लॉसी लिप्स और स्मोकी आई मेकअप से कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने कानों में मैचिंग के हैवी ईयररिंग्स पहने हैं और बालों सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ओपन छोड़ा है. फैंस ने दिशा के अदाओं पर प्यार लुटाते हुए खूब कमेंट्स किए हैं. वहीं, उनकी तस्वीरों पर लाखों लाइक्स भी आ चुके हैं.
आगे दिशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. जल्द ही वह ‘योद्धा’, ‘कांगुवा’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ टाइटल से बन रही फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.