नव्या के साथ मस्ती भरे अंदाज में दिखीं जया, जानें कौन है बच्चन खानदान का बेहतरीन कुक

0
91

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अक्सर अपने व्यवहार की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। कभी वे पैपराजी से नाराज दिखती हैं तो कभी वे अपनी नातिन के शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ में अपने दिए बयानों की वजह से ट्रोल होती रहती हैं। हाल ही में ‘व्हाट द हेल नव्या’ सीजन दो के आगामी एपिसोड का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस एपिसोड में जया बच्चन परिवार के सर्वश्रेष्ठ रसोइए के बारे में बातें करती नजर आ रही हैं।

अमिताभ बच्चन की नातिन अपने शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ के नए सीजन के साथ एक बार फिर से वापस लौट आई हैं। इस सीजन में वे अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ बच्चन परिवार के बारे में खुलकर बातें करती दिखाई देती हैं। नव्या शो के दौरान पूछती हैं घर में सबसे बेहतर खाना कौन बनाता है। नव्या नंदा के सवाल को सुनकर तुरंत श्वेता बच्चन बोलती हैं, ‘मैं घर में सबसे ज्यादा खाना बनाती हूं। मुझे कॉम्प्लिकेटेड-कुकिंग काफी पसंद है।’ नव्या इस जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आती हैं।

‘व्हाट द हेल नव्या’ के अगले सेगमेंट में नव्या कहती हैं कि वे भी कुकिंग करती हैं। नव्या की बात सुनकर जया उनसे सवाल करती हैं, ‘आप क्या बनाना जानते हो।’ नव्या बताती हैं कि वे पास्ता आलू बना लेती हैं। जया नव्या के जवाब से संतुष्ट नजर आती हैं और वे हामी भरती हैं। जया बच्चन ने अच्छे भोजन को खुशहाल जीवन का सूत्र बताया। साथ ही साथ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें इटालियन कुकिंग शो पसंद है। उन्हें उनकी रसोइया के हाथों से बनी बंगाली फूड काफी पसंद है।