एक्टिंग के मामले में पति को सलाह देती हैं अभिनेत्री कैटरीना लेकिन नहीं करती ये काम, विक्की ने किया खुलासा

0
5

विक्की कौशल ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर एक्टर 10 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से शादी की है। ऐसे में उन्होंने अपनी एक्टिंग और कैटरीना कैफ के बारे में कई बातें शेयर की हैं। विक्की कौशल ने बताया कि उनकी पत्नी कैटरीना उनके काम पर प्रतिक्रिया देती हैं। हालांकि वह अपने काम के बारे में उनकी प्रतिक्रिया नहीं सुनती हैं। करीना कपूर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में विक्की कौशल करीना कपूर के साथ बैठे। दोनों ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में कई अनुभव साझा किए। जहां विक्की कौशल ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए हैं, वहीं करीना कपूर ने भी इस इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। आइए जानते हैं दोनों ने क्या बात की।

बातचीत में विक्की कौशल ने अभिनेत्री और अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के बारे में बताया कि वह उनके काम को लेकर बहुत ही सजग रहती हैं और उनके काम पर सलाह देती हैं। उन्होंने कहा ‘वह बहुत ईमानदार हैं। वह बताती हैं कि मेरा काम कैसा है। हालांकि मेरे काम को लेकर वह थोड़ा सावधान होती हैं क्योंकि चाहे जो भी हो इस काम में बहुत मेहनत लगी होती है। हालांकि अकसर वह मेरे काम को लेकर बहुत मुखर होती हैं। जब वह मेरे काम पर प्रतिक्रिया देती हैं तो वह मुझे अच्छा लगता है। वह बताती हैं कि मेरे काम में कहां कमी रह गई और क्या बेहतर हो सकता था।

इसी बातचीत में करीना कपूर शामिल हुईं। उन्होंने विक्की की बातों को सुनकर कहा कि काश मेरे पति भी ऐसे होते कि मेरे काम पर प्रतिक्रिया दिया करते। इस पर विक्की कौशल ने उनसे कहा कि हालांकि कैटरीन कैफ को यह पसंद नहीं कि मैं उनके काम के बारे में कुछ कहूं। उन्होंने कहा ‘बिल्कुल इसी तरह। वह भी नहीं चाहती कि मैं उनके काम पर टिप्पणी करूं। सबसे पहले तो यह होना चाहिए कि हम एक दूसरे का हौसला बढ़ाएं।

विक्की कौशल हाल ही में लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘छावा’ में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने पूरी दुनिया में 800 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दर्शकों ने फिल्म में विक्की कौशल की अदाकारी की खूब तारीफ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here