तृप्ति डिमरी की आगामी फिल्म ‘धड़क 2’ का आज ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्म मिला। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म की कास्ट नजर आई। इस दौरान अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने फिल्म के अपने अनुभवों को साझा किया। साथ ही निर्देशक शाजिया इकबाल के साथ उनका कैसा अनुभव रहा इसे भी बताया।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान तृप्ति ने कहा कि वो अपने करियर में ऐसे किरदार चुनना चाहती हैं, जो चुनौतीपूर्ण हों। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, जब मैंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, तो मेरी ख्वाहिश थी कि मैं कुछ खास तरह की फिल्मों का हिस्सा बनूं और मैं उन फिल्मों का हिस्सा रही हूं।
‘धड़क 2’ में तृप्ति के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी प्यार और जुनून की है। जिसमें दो अलग-अलग जाति से आने वाले लड़का-लड़की एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। यह पहचान, पॉवर और अलग-अलग उतार-चढ़ाव की कहानी है। यह फिल्म उत्पीड़ित जातियों के लोगों के साथ भेदभाव के विषय को भी छूती है। यह ‘धड़क’ फ्रैंचाइज़ी की दूसरी किस्त है।