बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे बीते एक महीने से डेटिंग अफेयर्स को लेकर खूब सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. आदित्य-अनन्या की वेकेशन फोटोज वायरल होने के बाद से हर कोई एक्टर्स के लव रिलेशनशिप की बातें कर रहा है. लेकिन अब आदित्य रॉय कपूर ने अनन्या संग डेटिंग रूमर्स पर अपना रिएक्शन दे डाला है. एक्टर ने रिलेशनशिप को लेकर ना ही कंफर्मेशन दी है और ना ही इससे मुकरे हैं, पर उनका कहना है कि अभी वह इसे डिस्कशन का टॉपिक बने देना ही रहना चाहते हैं…
आदित्य रॉय कपूर ने हाल ही में ई-टाइम्स से बातचीत की है. जहां एक्टर ने लव रिलेशनशिप की बात को ना तो कंफर्म किया और ना ही इससे मना किया है. आदित्य का कहना है कि जबतक मामला डिस्कस हो रहा है, चीजें ठीक चल रही हैं. अनुमान लगाना काम है और चीजें एक फ्लो में चलनी चाहिए. साथ ही आदित्य ने कहा- ‘मुझे लगता है कि इसे अभी डिस्कशन का टॉपिक ही रहने देना चाहिए, जब तक यह डिस्कशन होगा तब तक यह अच्छी बात है. चीजों का अनुमान लगाना अच्छी बात है, चीजों को स्वभाविक तौर पर फ्लो करने देना चाहिए.’
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को लेकर पहली अफवाह करीब 7-8 महीने पहले सामने आई थी. जब दोनों एक्टर्स को साथ में कऱण जौहर की दीवाली पार्टी में देखा गया था. इसके बाद फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद किरण में ही आदित्य और अनन्या के रिलेशनशिप का हिंट दिया था. फिर दोनों एक्टर्स ने अपनी हॉट केमेस्ट्री लैक्मे फैशन वीक के दौरान दिखाई थी. लेकिन जबसे आदित्य अनन्या की वेकेशन फोटोज लीक हुई हैं, तबसे अब तक ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है जब लोग आदित्य-अनन्या की बात ना करें.