अभिनेत्री अनन्या पांडे कुछ समय पहले एक वेब सीरीज ‘कंट्रोल’ में नजर आईं। यह फिल्म सोशल मीडिया के स्याह पक्ष को दिखाती है। इसमें अनन्या ने अपने रोल को बखूबी निभाया है। कई लोगों का मानना है कि अनन्या को इतनी अच्छी फिल्में और वेब सीरीज इसलिए मिलती हैं, क्योंकि वह एक स्टार किड हैं। जबकि सच्चाई यह नहीं है। इसी परेशानी के बारे में हाल ही में अनन्या ने एक इंटरव्यू में बताया।
अनन्या पांडे ने हालिया दिए गए इंटरव्यू में स्टार किड होने से जुड़ी समस्याओं पर बात की। वह कहती हैं, ‘मेरे पिता ने कड़ी मेहनत की और अपने लिए एक मुकाम बनाया है। वह एक डॉक्टर परिवार से आते हैं लेकिन उन्होंने एक्टर बनने का सोचा और ऐसा करके भी दिखाया। मुझे उनके कारण शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है।’ वह आगे कहती हैं कि लेकिन लोग हमें देखते हैं और कहते हैं कि यह तो स्टार किड है। ऐसा नहीं कहना चाहिए।
वह इसी इंटरव्यू में आगे कहती हैं कि स्टार किड्स पर लोग आसानी से टैग लगा देते हैं। वहीं वह मानती हैं कि आउटसाइडर पर कोई टैग नहीं लगाया जाता है। अनन्या यह भी कहती हैं कि लोगों ने इंडस्ट्री को दो भागों में बांट दिया है, एक तरफ स्टार किड हैं और दूसरी तरफ आउटसाइडर। जबकि ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं है।
अनन्या पांडे ने इस साल अलग-अलग तरह के किरदार फिल्मों में किए। अगले साल भी वह एक फिल्म ‘शंकरा’ में नजर आएगी। इस फिल्म की अभी वह शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में अनन्या ने रिलेशनशिप को लेकर भी बात की, जिसमें कहा कि हमारे पार्टनर को हमें वैसे ही स्वीकार करना चाहिए, जैसे हम हैं। वह भी किसी रिश्ते के कारण खुद को बदलने में बिल्कुल यकीन नहीं रखती हैं।