बहन की मेहंदी फंक्शन में सिगरेट पीती दिखी अनन्या पांडे, तस्वीर हो गई वायरल…

0
2216

बॉलीवुड में इन दिनों कई सितारें शादी के बंधन में बंध रहे हैं। हाल ही में स्वारा से लेकर कियारा आडवानी-सिद्धार्थ मल्होंत्रा के बाद अब अनन्या पांडे की कजिन बहुन अलाना पांडे भी जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। जिसके प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरु हो गए हैं। जिसमें सितारों की महफिल जमी है। अलाना पांडे की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


मंगलवार को एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे की मेहंदी का फंक्शन था। इस दौरान अनन्या ने बेबी पिंक कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ लहंगा पहना था, इसके साथ ही उन्होंने पोनी बनाई हुई थी। साथ ही उन्होंने मेकअप किया हुआ था। एक्ट्रेस इस लुक में काफी सुंदर लग रही थीं। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा था।

चंकी पांडे की लाडली इस फंक्शन में पिंक और सिल्वर कलर के लहंगे में प्रिंसिस लग रही थीं। इस लहंगे के साथ उन्होंने ऊपर ऑफ शॉल्डर ब्लाज पहना हुआ था, और मिनिमन मेकअप और मेली पोनी के साथ अपने लुक को कम्पीलिट किया। सभी की निगाहें अनन्या पर ही टहर सी गई थीं। इस दौरान अनन्या के साथ उनके पैरेंट्स चंकी पांडे, भावना पांडे, बहन रायसा पांडे भी नजर आई।

इस लुक के अलावा एक्ट्रेस की स्मोक करते हुए तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। उनकी यह तस्वीर एक ट्विटर हैंडल से साझा की गई है, जिसके कैप्शन में लिखा है-अनन्या के स्मोकर होने की उम्मीद नहीं थी। पता नहीं कि कैसे ये नेपो किड्स ऐसे हेल्थ फ्रीक होने का दिखावा करते हैं।

दरअसल रेडिट यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अनन्या के स्मोकर होने की उम्मीद नहीं थी।” अनन्या के धूम्रपान करने पर अपने सदमे और चिंता व्यक्त करते हुए कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक यूजर ने लिखा, “मेरी अनन्या ऐसी नहीं हो सकती..दिमाग तो होता नहीं इन लोगों के पास सिर्फ कूल दिखना है।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बकवास, मुझे यह नहीं पता था… वह इतनी सुंदर है और उनके इतने प्यारे होंठ हैं, विश्वास नहीं होता कि वह धूम्रपान करती है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं वास्तव में हैरान हूं… यह एक अनुस्मारक है कि ऐसा लगता है कि सब कुछ नहीं है… आश्चर्य की बात है क्योंकि अनन्या बहुत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक दिखती हैं। मेरा अनुमान है कि शायद वह अपनी भूख कम करने के लिए ऐसा करती है।” हालांकि, कई लोगों ने उन्हें सिर्फ इसलिए धूम्रपान न करने का सुझाव देकर उनका बचाव किया।

आपको बता दें इन दिनों एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर संग अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में आदित्य के साथ लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक भी किया था और उन्होंने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी। अनन्या जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आने वाली हैं।