विराट-अनुष्का के घर फिर गूंजेगी किलकारी, एक्ट्रेस ने वीडियो में छुपाया बेबी बंप!

0
168

अनुष्का शर्मा की प्रेगनेंसी की खबरें इस बीच शोर पर हैं, एक्ट्रेस इन खबरों से बचती नजर आ रहीं थीं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस विराट के साथ एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर नजर आईं थीं. हालांकि इन खबरों को बाद में अफवाह करार दिया गया था. अब इन तमाम अफवाहों के बीच कपल प्रेगनेंसी की खबरों को कन्फर्म करता नजर आया है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कपल बैंगलोर के होटल में एक साथ स्पॉट हुए. वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट और अनुष्का एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. वीडियो में सबकी नजर अनुष्का के बेबी बंप पर जा रही थीं जिसे वो छिपाने की कोशिश कर रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी प्राइवेसी का काफी ध्यान रखते हैं, मीडिया की लाइमलाइट में रहना कपल काम ही पसंद करते थे. मगर दोनों जोड़ी के फैंस उनसे जुड़ी हर अपडेट के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का की प्रेग्नेंसी का खबरें छाई हुई है पर अनुष्का या विराट में से किसी ने अभी तक प्रेगनेंसी की खबरों पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. मगर वायरल वीडियो में अनुष्का ड्रेसिंग स्टाइल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने बेबी बंप को छिपाने के लिए ढीली ड्रेस पहन रखी थी.

अनुष्का-विराट का वायरल वीडियो बेंगलुरू का है, जहां दोनों होटल से बाहर आते दिख रहे हैं. फैंस कपल की प्रेगनेंसी खबरों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा- ‘बेबी ऑन बोर्ड.’ इसके अलावा एक यूजर ने कहा- ‘जूनियर कोहली रास्ते में हैं.’ बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पहले से एक बेटी, वामिका के पेरेंट्स हैं. अनुष्का ने साल 2021 में 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया था. अब उनकी दूसरी बार प्रेगनेंसी की खबरें आ रही हैं तो फैंस ने कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.