दोस्तों बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली हाल ही में माता- पिता बने हैं। साल 2020 उनके लिए काफी स्पेशल रहा क्योंकि दोनों ने ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी टाइम एक- दूसरे के साथ स्पेंड किया है। कोरोनावायरस की वजह से मुंबई में हर तरफ कर्फ्यू लग गया वहीं विराट पत्नी अनुष्का शर्मा से दूर आईपीएल में खासा व्यस्त हैं।
ऐसे में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को याद करते हुए उनके साथ बिताए खूबसूरत पल को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। अनुष्का ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- पिछले साल के कुछ खास बेहतरीन पल।
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा को डॉग्स से काफी ज्यादा प्यार है। इसलिए वह डॉग्स के साथ अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अनुष्का को जब भी टाइम मिलता है वह स्ट्रीट डॉग्स की सुरक्षा को लेकर आवाज उठाती रहती हैं। यहां तक उनकी वेब सीरीज पाताल लोक में भी बिल्कुल अलग ढंग से डॉग्स के लिए खास मैसेज देने की कोशिश की गई। अनुष्का के इस वीडियो को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसकी वजह से इस पर 19 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जनवरी 2021 में माता पिता बने। अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया था। विराट ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है की आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। आप सभी लोगों की प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए थैंक्यू। अनुष्का और मेरी बेटी दोनों एकदम ठीक और हेल्दी है। और इसी से हम एक नई चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं।