पायजामा पार्टी में आयरा-नूपुर ने लुंगी डांस पर दी शानदार परफॉर्मेंस, सामने आया वीडियो देखें

0
75

अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा और नूपुर शिकरे तीन जनवरी को आधिकारिक रूप से शादी के बंधन में बंध गए। आयरा और नूपुर ने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की। इसके बाद दोनों पारंपाकि रूप से शादी रचाने के लिए उदयपुर में हैं। उदयपुर में ही दोनों के हल्दी, मेहंदी, संगीत समारोह आयोजित किए गए हैं। बीती रात आयरा और नूपुर ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए एक मजेदार पायजामा पार्टी की मेजबानी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

आयरा खान और नुपुर शिकरे ने उदयपुर में पायजामा पार्टी के दौरान अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की। आयरा की चचेरी बहन जैन मैरी ने पार्टी की कुछ झलकियां साझा कीं, जिसमें आयरा मेहमानों के साथ डांस करती दिख रही हैं। तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए जैन मैरी ने कैप्शन में लिखा, ‘आयरा नूपुर तुम बहुत प्यारे हो।’

इसके अलावा सोशल मीडिया पर आयरा और नूपुर के कई डांस वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में आयरा-नूपुर सिंगर रिहाना के गाने ‘प्लीज डोंट स्टॉप द म्यूजिक’ पर जमकर डांस कर रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में मेहमान के साथ आयरा और नूपुर लुंगी डांस गाने पर पायजामा पार्टी में धमाकेदार एंट्री करते नजर आ रहे हैं। पायजामा पार्टी की वायरल तस्वीरों में आमिर खान भी बैठे नजर आ रहे हैं।

मेहंदी सेरेमनी और पायजामा पार्टी उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट एंड स्पा में हुई। वहीं, आज आयरा और नूपुर परिवार और महमानों के साथ संगीत समारोह की मेजबानी करेंगे। बताया जा रहा है कि संगीत समारोह शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। आमिर की लाडली आयरा और नूपुर कल यानी 10 जनवरी को पारंपरिक रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वहीं, शादी कार्यक्रम के बाद इस नई नवेली जोड़ी के लिए 13 जनवरी को नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।