‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम फिरोज खान का हार्ट अटैक से निधन, अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर हुए थे मशहूर

0
28

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है जिसे सुन आपको भी सदमा लग सकता है. ‘भाबीजी घर पर हैं!’ फेम और अमिताभ बच्चन की तरह दिखने वाले एक्टर फिरोज खान का निधन हो गया है. फिरोज खान ना सिर्फ अपने काम के लिए जाने जाते थे बल्कि उन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तरह दिखने वाला यानी बिग बी का डुप्लीकेट भी कहा जाता था.

फिरोज ने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी. फैंस उनकी एक्टिंग के दिवाने थे और उन्हें उनका ये टेलेंट काफी पसंद था. अचानक उनके निधन की खबर से फैंस और साथ काम करने वाले को-एक्टर्स को बड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें कि फिरोज खान ने अपने करियर में कई टीवी शोज में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के निधन की वजह दिल दौरा बताई जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FIROZ KHAN (@ifirozkhanofficial)

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है. हालांकि फिरोज में हमेशा कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’ से पहचाना जाता है. इस शो के अलावा फिरोज को ‘जीजा जी छत पर हैं’, ‘साहब बीबी और बॉस’, ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ और ‘शक्तिमान’ जैसे शो के लिए भी पहचाना जाता है. इतना ही नहीं बल्कि फिरोज को सिंगर अदनान सामी के सुपरहिट गाने ‘थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे’ सहित कई फिल्मों में उनके काम के लिए भी सराहा गया है.