रातों-रात सोशल मीडिया पर चमके ये सितारे, तृप्ति डिमरी से लेकर मेधा शंकर की बदली किस्मत

0
23

बॉलीवुड में हर सितारे की अपनी एक अलग कहानी होती है। कुछ सितारों को सफलता के आसमान में चमकने के लिए वर्षों लग जाते हैं तो कई सितारे अपने शुरूआती दिनों में ही अपनी चमक बिखेरने लगते हैं। आइए हम आज आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताते हैं जिनकी शुरूआती फिल्मों की वजह से वे रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गए। इनमें से दो सितारे तो ऐसे हैं जिन्हें ‘नेशनल क्रश’ का भी टैग मिला है।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रतिभा रांटा का है। प्रतिभा रांटा अपनी पहली ही फिल्म ‘लापता लेडीज’ की वजह से स्टार बन गईं। इस फिल्म की कामयाबी के बाद रातों-रात प्रतिभा रांटा सोशल मीडिया पर भी छा गईं।’लापता लेडीज’ के बाद उनके फॉलोवर्स की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है। प्रतिभा रांटा ‘लापता लेडीज’ के बाद संजय लीला भंसाली के शो ‘हीरामंडी’ में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरती नजर आईं।

इन दिनों ताहा शाह सुर्खियों में बने हुए हैं। ताहा शाह संजय लीला भंसाली के शो ‘हीरामंडी’ में ‘ताजदार’ की भूमिका में नजर आ रहे यहीं। दर्शकों को इस शो में उनका किरदार काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं ‘हीरामंडी’ के रिलीज के बाद ताहा के फैन फॉलोइंग में भी काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताहा शाह कान फिल्म फेस्टिवल में भी जलवा बिखेरते नजर आए।

इस लिस्ट में तृप्ति डिमरी का भी नाम शामिल है। ‘एनिमल’ के रिलीज के बाद तृप्ति डिमरी रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गईं। उनके फैंस उन्हें ‘नेशनल क्रश’ कहकर बुलाने लगे। तृप्ति डिमरी को खुद भी अंदाजा नहीं था कि ‘एनिमल’ में उनके छोटे से रोल को दर्शक इतना प्यार देंगे और उन्हें यूं सोशल मीडिया सेंशन का टैग मिल जाएगा।

साल 2023 में फिल्म ‘बारहवीं फेल’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विक्रांत मेसी के अलावा मेधा शंकर ने काम किया था। इस फिल्म के रिलीज के बाद मेधा शंकर सोशल मीडिया पर छा गईं। रातों-रात उनके फॉलोवर्स के संख्या में काफी उछाल देखने को मिला था।