‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे की आंखो का हुआ बुरा हाल, खुद किया खुलासा

0
202

‘भाबी जी घर पर हैं’ सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली शुभांगी अत्रे को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। एक्ट्रेस इन दिनों आंखों के इंफेक्शन से परेशान हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया है।’

इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, “मुझे एक्यूट कंजंक्टिवाइटिस हो गया है। यह बहुत बुरा है। यह मेरी दोनों आंखों में है। बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण मेरी आंखों में फोड़े भी हो गए हैं। मैं 6 दिसंबर को इस बैक्टीरिया से संक्रमित हुई जिसके बाद मैंने छुट्टी ले ली, लेकिन अब मैं धूप वाले चश्मे पहनकर शूटिंग शुरू करूंगी।’उन्होंने आगे बताया कि मुझे खजुराहो फिल्म फेस्टिवल जाना था, जहां वे मुझे सम्मानित कर रहे थे। लेकिन मुझे अपनी आंखों की वजह से इसे रद्द करना पड़ा। मैंने तीन दिन आराम किया लेकिन फिर भी, यह अब तक ठीक नहीं हुआ है। लेकिन काम चलते रहना चाहिए। अब मैं धूप का चश्मा पहनकर शूटिंग करूंगी।

शुभांगी ने आगे बताया कि उनकी आंखें अभी भी ठीक नहीं हुई हैं। वह लगातार आवश्यक सावधानियां बरत रही हैं और दवाइयां भी ले रही हैं। वह आंखों के मेकअप से पूरी तरह परहेज कर रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि प्रोडक्शन हाउस मेरे साथ सहयोग कर रहा है। शुभांगी ने कहा कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में एक सप्ताह और लगेगा।

वर्क फ्रंट की बात करें तो शुभांगी इस सीरियल से पहले एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह चिड़िया घर, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे दर्जनों धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।