Birthday Special:- जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं अनुष्का , फिर ऐसे एक्ट्रेस की शाहरुख खान संग बनी जोड़ी!

0
96

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया था. आज यानी 1 मई को अनुष्का अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं. एक्ट्रेस रब ने बना दी जोड़ी, बैंड बाजा बारात, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम खम दिखाया हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुष्का हीरोइन नहीं बल्कि पत्रकार बनना चाहती थीं…

अनुष्का शर्मा को पत्रकारिता के फील्ड में पहचान बनानी थी, लेकिन उनकी किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही प्लान बनाकर रखा था. तभी तो उन्हें पहला ब्रेक मॉडलिंग में मिला. दिवंगत फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स ने अनुष्का शर्मा को तब देखा था, जब वह एक मॉल में शॉपिंग कर रहीं थी. तभी उन्होंने उन्हें रैंप वॉक करने का ऑफर दिया, जिसके लिए एक्ट्रेस ने तुरंत हां कर दी. बस यहीं से उनका मॉडलिंग करियर शुरू हुआ.

अनुष्का फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के ऑडिशन के लिए गईं, तो फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा को वह जरा भी पसंद नहीं आई थी. सिंपल साधरण लड़की यश राज के पैमाने में फिट नहीं बैठ पा रही थी.लेकिन कहते हैं न हर फिल्म अपना कलाकार खुद चुनती हैं. वही हुआ…करण जौहर के मना करने पर और आदित्य को पसंद न आने के बाद भी यह फिल्म अनुष्का की किस्मत से जुड़ गई. अपनी पहली ही सुपरहिट फिल्म से अनुष्का ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के बाद उन्हें यश की तीन और फिल्मों के लिए साइन किया गया. वहीं अपनी दमदार कलाकारी के लिए वह कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. अनुष्का शर्मा को फिल्म ‘जब तक है जान’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था. इतना नहीं एक्ट्रेस ने इस फिल्म में पहनी गई अपनी जैकेट को ईबे पर नीलाम कर कश्मीर और असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मदद भी की थी.