‘किंग खान’ की मैनेजर पूजा ददलानी को हर साल मिलते हैं इतने पैसे, सैलरी जान उड़ जाएंगे होश!

0
164

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक, बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. फिल्में हों, इवेंट्स या फिर ब्रैंड एन्डॉर्समेंट्स, शाहरुख खान हर मामले में टॉप पर हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में है. इस टैलेंटेड एक्टर के हर प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करवाने में बहुत बड़ा हाथ शाहरुख खान की मैनेजर, पूजा ददलानी गुरनानी का है. शाहरुख खान की मैनेजर को इस काम के लिए कितने पैसे मिलते हैं यानी उनकी सालाना सैलरी कितनी है, उनकी नेट वर्थ क्या है और ‘किंग खान’ के लिए वो क्या-क्या काम करती हैं, आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, शाहरुख खान की मैनेजर का नाम पूजा ददलानी गुरनानी है और वो एक काफी पॉपुलर चेहरा हैं. शाहरुख खान की इस खूबसूरत मैनेजर को कितनी सैलरी मिलती है, इसका आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से सैलरी के तौर पर इन्हें हर साल सात से नौ करोड़ रुपये मिलते हैं.

अब आइए जानते हैं कि शाहरुख खान के तमाम प्रोफेशनल एंगेजमेंट्स और प्रोजेक्ट्स को हैंडल करने वाली पूजा ददलानी की नेट वर्थ (Pooja Dadlani Net Worth) कितनी है. 2021 की मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से पूजा ददलानी की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये है जो पिछले डेढ़-दो सालों में काफी बढ़ गई होगी. पूजा बांद्रा में एक आलीशान घर में अपने पति और बेटी के साथ रहती हैं जिसकी डिजाइनिंग खुद शाहरुख खान की पत्नी, गौरी खान ने की है. ये सेलिब्रिटी मैनेजर मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से एक मर्सिडीज की भी मालकिन हैं.

अगर आप सोच रहे हैं कि इतनी जबरदस्त सैलरी पाने के लिए पूजा ददलानी काम क्या करती हैं तो आपको बता दें कि ये सेलिब्रिटी मैनेजर एसआरके (SRK) के साथ 2012 से काम कर रही हैं और उनके कई पर्सनल मीटिंग्स और निजी कामों के साथ वो उनके शूटिंग शिड्यूल्स, उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ और आईपीएल (IPL) टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के काम भी मैनेज करती हैं. पूजा ददलानी शाहरुख खान और उनके पूरे परिवार के बेहद करीब हैं.