मोहम्मद शमी को काफी महंगी पड़ी थी एक चीयरलीडर से शादी। देखिए पूर्व पत्नी के साथ तस्वीरें…

0
118

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के मीडियम फास्ट बॉलर है। भारत के वर्तमान दौर में बेहतरीन गेंदबाज माने जाते हैं। भारत की तरफ से सबसे तेज 100 एक दिवसीय विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी बेहद कंट्रोवर्शियल रही है। उन पर घरेलू हिंसा, और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए गए थे।

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 63 टेस्ट मैचों में 225 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 90 वनडे इंटरनेशनल में 162 विकेट लिए हैं। स्वामी ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था।

बता दें कि आईपीएल मैच के दौरान 2012 में मोहम्मद सामी की मुलाकात उनकी एक्सवाइफ हसीन जहां से हुई थी। हसीन जहां आईपीएल में चीयरलीडर के चौर काम करती थी। दोनों ने एक दूसरे को दो साल डेट करने के बाद शादी कर ली।

चार साल तक चले इस शादी में अचानक 2018 में हसीन जहां ने शमी पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए। सबूत के तौर पर उन्होंने शमी के कुछ चैट को भी मीडिया के सामने रखा। हसीन जहां के इन आरोपों में घरेलू हिंसा, अवैध संबंध और मैच फिक्सिंग का मामला भी था।

साल 2018 में अनबन के बाद हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से 10 लाख मासिक गुजारा भत्ता की मांग की। हालांकि शमी ने कोर्ट में इसको चुनौती दी। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने फैसला दिया कि शमी को 1 लाख 30 हजार मासिक गुजारा भत्ता देना होगा.