बॉलीवुड में कई ऐसे नाम फिल्म सितारे हैं जिन्होंने अपने बच्चों के अलावा अनाथालय से भी बच्चों को गोद लिया है। कुछ उन्हीं अभिनेताओं में नाम शामिल होता है मिथुन चक्रवर्ती का जिनके तीन बेटे और एक बेटी है लेकिन आपको बता दें कि उनकी जो बेटी दिशानी है वह उनकी अपनी बेटी नहीं है। भले ही वह उसे लाड प्यार के साथ में रखते हो लेकिन यह बात सबको पता है कि दिशानी मिथुन चक्रवर्ती की अपनी बेटी नहीं है बल्कि उन्हें उन्होंने गोद लिया था। एक रात जब मिथुन चक्रवर्ती फिल्म की शूटिंग करके लौट रहे थे तब रास्ते में सड़क पर एक बच्चे की आवाज सुनाई पड़ी जो रो रही थी। आइए आपको बताते हैं कि कैसे मिथुन ने गोद ले लिया और हमेशा के लिए उसे अपने पास रख लिया था।
मिथुन चक्रवर्ती ने दिशानी को उठाया था सड़कों से
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो हमेशा ही अपने शानदार व्यवहार की वजह से पहचाने जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल मिथुन चक्रवर्ती ने दिशानी के साथ दिखाया था जब दिशानी उन्हें सड़क पर रोती हुई मिली थी। मिथुन तुरंत ही उस बच्ची को उठाकर अपने घर ले गए थे और आज 25 सालों के बाद वह बच्ची इतनी खूबसूरत हो गई है कि वह बॉलीवुड की दुनिया में भी कदम रख चुकी है। आपको बता दें कि तीनों भाई भी दिशानी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और उन्हें सगी बहन से बढ़कर मानते हैं जो दर्शाता है कि उनका परिवार कितना अच्छा है। 2017 में दिशानी ने बॉलीवुड में कदम रख दिया है और आइए आपको बताते हैं दिशानी की खूबसूरती को देखकर कैसे सभी लोग यह कहने लगे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती ने इस बच्ची की जिंदगी को पूरी तरह से सवार दिया।
मिथुन चक्रवर्ती की लाडली दिशानी दिखती है बेहद खूबसूरत
मिथुन चक्रवर्ती की खूबसूरत बेटी दिशानी को जो कोई भी देखता है तब सभी लोग उनकी तारीफ करते नहीं देखते हैं। हर किसी का यही मानना है कि दिशानी हद से ज्यादा खूबसूरत है और उनकी जिंदगी को मिथुन चक्रवर्ती ने नया जीवनदान दिया है। लोगों का यह कहना कहीं ना कहीं बिल्कुल सही है क्योंकि मिथुन चक्रवर्ती को दिशानी सड़कों पर मिली थी लेकिन मिथुन ने खुद इस बच्चे का पालन पोषण किया है और कभी भी उन्हें एहसास नहीं होने दिया कि वह उनकी अपनी बेटी नहीं है। आज दिशानी मिथुन के घर में बिल्कुल राजकुमारी वाली जिंदगी नजर आती है और जब भी लोग दिशानी को देखते हैं तब यही कहते हैं कि मिथुन ने इस बच्ची की जिंदगी सवार दी क्योंकि अगर मिथुन चक्रवर्ती उस बच्ची को सड़क किनारे से नहीं उठाते तो आज उसकी कुछ और ही हालत होती।