आलिया भट्ट को कैसी लगी शमशेरा? फिर रणबीर कपूर बोलें …

0
283

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर प्रोफेशनल फ्रंट पर हमेशा ही एक-दूसरे को साथ और सपोर्ट करते दिखते हैं,आलिया अकसर रणबीर के काम की तारीफ करती हैं,तो वहीं रणबीर कपूर भी उनकी अभिनय के कायल हैं.
इस फ्राइडे रणबीर कपूर (रणबीर कपूर) और (संजय दत्त) स्टारर फिल्म शमशेरा थिएटर्स में रिलीज हो गई है. संजय दत्त और रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं. रणबीर कपूर ने जिस तरह से शमशेरा का प्रमोशन किया था. उस हिसाब से उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म अच्छी चलेगी,और हुआ वैसा ही शमशेर का फैंस का अच्छा जवाब आया जनता के साथ साथ आलिआ भट्ट ने भी फिल्म का रिव्यु किया हैं.


रणबीर बताते हैं कि आलिया ने फिल्म देखी, उसने बहुत प्यार दिया. उसे फिल्म बहुत पसंद आई. ये मेरी लाइफ में बहुत बड़ा टिक मार्क है. अच्छा है घर पर बीवी खुश,तो मैं खुश हुत कमाल की फिल्म है,जैसा आप सब लोग उम्मीद करते हैं आलिया से उसी लेवल पर है.
शमशेरा को अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं,इतनी तारीफ हो रही हैं. देखना होगा कि शमशेरा रणबीर कपूर की बाकी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.