बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं हाल ही में काजोल ओटीटी अवॉर्ड्स शो में पहुंची थीं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आते ही एक्ट्रेस को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल एक्ट्रेस ओटीटी प्ले अवार्ड्स के दौरान अपनी ड्रेस को लेकर थोड़ा अनकंफर्टबल होती नजर आ रहीं थीं जिसके बाद से ही ट्रोलर्स उन्हें उनके बॉडी के लिए ट्रोल करने लगे थे. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ‘पेट निकल गया है.’ तो किसी यूजर ने कहा कि ‘लगता है अपनी बेटी का ड्रेस पहन कर आ गई है.’ एक यूजर ने तो एक्ट्रेस की ‘पोस्ट पर कमेंट किया कि टू मच एटीट्यूड ऑन दिस बिग बेली.’ कुल मिला कर एक्ट्रेस को उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल होना पड़ गया पर इस सब की परवाह किए बगैर एक्ट्रेस ने आवर्ड फंक्शन में अपने नाम अवार्ड कर लिया।
View this post on Instagram
काजोल को ओटीटी प्ले अवार्ड्स में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड्स दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल ने वेब सीरीज द ट्रायल से ओटीटी के जगत में अपना कदम रखा था. सीरीज में एक्ट्रेस के किरदार को काफी पसंद किया गया था. इस पुरस्कार के मिलने पर काजोल ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की. साथ ही अपने चीयरलीडर्स भतीजों के लिए कहा, ‘मुझे अच्छा लगा कि मेरे साथ मेरे चीयरलीडर्स दानिश और अमन थे, जो हमेशा की तरह मेरा समर्थन कर रहे थे.’
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ‘दो पत्ती’ में नजर आने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में काजोल के अलावा कृति सेनन भी नजर आएंगी, जिसे वह प्रोजड्यूस भी कर रहीं हैं, फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को लेकर काजोल बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं. काजोल कहती हैं कि ‘त्रिभंगा और लस्ट स्टोरीज 2 के बाद एक बार फिल्म नेटफ्लिक्स के साथ काम कर के मैं बहुत खुश हूं. इस फिल्म में मुझे कुछ अलग करने का मौका मिलेगा और दुनिया के हर कोने के लोग इस फिल्म को देख पाएंगे. दो पत्ती में एंडवेंचर और मिस्ट्री दोनों देखने मिलेगा.’