घर बसाने जा रही हैं मीरा चोपड़ा, बॉयफ्रेंड के साथ राजस्थान में लेंगी सात फेरे

0
109

अभिनेत्री मीरा चोपड़ा घर बसाने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ फरवरी में विवाह बंधन में बंधेंगी। अभिनेत्री की शादी की रस्में राजस्थान में होंगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मीरा किसी को डेट कर रही हैं। अब उनकी शादी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं।

पहले कहा जा रहा था कि अभिनेत्री की शादी मुंबई में होगी। लेकिन, सामने आ रही जानकारी के मुताबिक शादी मुंबई, नहीं, बल्कि राजस्थान में होगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो मीरा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सफेद’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन से फुरसत पाते ही वे राजस्थान में वेन्यू तय करने के लिए रवाना होंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kaali (@meerachopra)

अभिनेत्री की शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि शादी की डेट कब फाइनल होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मीरा के बॉयफ्रेंड फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से नहीं हैं। हालांकि, वे किसे डेट कर रही हैं, इसकी भी पूरी डिटेल अभी सामने नहीं आई है। बात करें फिल्म ‘सफेद’ की तो इसका निर्देशन संदीप सिंह ने किया है, उन्होंने ही इसे लिखा है। फिल्म 29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। मीरा के अलावा इसमें अभय वर्मा और बरखा बिष्ट भी अहम रोल में हैं। फिल्म को विशाल सिंह, जफर मेहदी और जूही पारेख मेहता ने प्रोड्यूस किया है।

कुछ दिनों पहले मीरा ने फिल्म ‘सफेद’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर साझा किया था। एक्टर मनोज बाजपेयी ने उनकी जमकर तारीफ की थी। बता दें कि मनोज बाजपेयी ने फिल्म ‘सफेद’ में वॉइसओवर भी किया है।