मौनी रॉय जहां भी जाती है, हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस का हर अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं. अब फिर से उन्होंने अपनी सिजलिंग अदाओं का जादू फैंस पर चला दिया है. दरअसल, हाल ही में मौनी मुंबई में जीक्यू इंडिया के इवेंट में शरीक होने के लिए पहुची थीं. इस दौरान वह पति सूरज नाम्बियार के साथ नजर आईं. मौनी जैसे ही इवेंट में पहुंच हर कोई उन्हें देखता रह गया.
View this post on Instagram
अब मौनी ने अपने जीक्यू लुक की झलक फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. कुछ ही देर पर उन्होंने अपने ये सिजलिंग लुक शेयर किया है, जो तेजी से चाहने वालों के बीच वायरल हो गया है. फोटोज में मौनी हैवी सीक्वेंस वाली बैकलेस रिवीलिंग ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इतने रिवीलिंग आउटफिट को भी बहुत ग्रेसफुली कैरी किया है.
मौनी ने इस लुक को सटल शाइनी बेस, न्यूड ग्लिटरी लिप्स और स्मोकी आई मेकअप से कंप्लीट किया है. इसके साथ एक्ट्रेस ने बालों को ओपन रखा हुआ है. अब मौनी का ये नया लुक भी फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद हॉट दिख रही हैं. वहीं, चाहने वालों की नजरें उनके परफेक्ट फिगर पर ही ठहर गई है. कुछ ही देर में एक्ट्रेस की फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं.
दूसरी ओर मौनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों कम ही प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर रही हैं. फिलहाल वह अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. इसके अलावा अपने हॉट फोटोशूट्स की वजह से भी मौनी काफी चर्चा में रहने लगी हैं. वहीं, फिलहाल एक्ट्रेस के ‘वर्जिन ट्री’ टाइटल से बन रही फिल्म पाइपलाइन में हैं. इस फिल्म में संजय दत्त और पलक तिवारी भी नजर आएंगे.