सलमान खान है शादीशुदा दुबई में है 17 साल की बेटी, दावे पर सलमान का चौका देने वाला जवाब!

0
765

दोस्तों बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर काफी व्यस्त हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म को लेकर अपना अधिकतर समय जिम में बिता रहे हैं। हाल ही में सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के शो पिंच दो में नजर आए थे। यह शो सोशल मीडिया पर वायरल हुए ट्वीट और फोटो को लेकर दर्शक सेलिब्रिटी से सवाल पूछते हैं इस पर आधारित है।कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा किया था कि सलमान खान की एक बेटी है और सलमान खान शादीशुदा है। उनका परिवार दुबई में रहता है यह सुनकर सलमान खान ने मजेदार जवाब भी दिया।

आपको बताना चाहेंगे कि ईद के मौके पर सलमान खान ने इस एपिसोड का लिंक पोस्ट करते हुए अपने फैंस को ईद की बधाई भी दी थी। इस शो में अरबाज ने बात करते हुए कहा कि अधिकतर ट्वीट पॉजिटिव है लेकिन कुछ लोगों ने अजीबोगरीब दावे किए हैं। ऐसे में एक यूजर ने पूछा कि क्या आपकी शादी हो चुकी है? क्या आप की 17 साल की बेटी है और वह दुबई में रहते हैं? यह सुनकर सलमान खान एक बार तो चौक गए और उन्होंने अपने भाई अरबाज से पूछा की है किसके बारे में जवाब में अरबाज ने कहा कि भाईये आपके बारे में ही है।

दावे में लिखा गया था कि कहां छुप कर बैठा है डरपोक भारत में सब जानते हैं कि दुबई में तुम्हारी बीवी नूर और 17 साल की बेटी रहती है भारत के लोगों को कब तक मुर्ख बनाएगा। इस पर सलमान खान ने जवाब देते हुए कहा कि मैं बचपन से ही गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहता हूं मेरी कोई बीवी नहीं है। मैं इस आदमी के दावे पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा मुझे नहीं पता लोग ऐसे अजीब दावे क्यों करते हैं। पूरा देश जानता है कि मैं कहां रहता हूं और मेरा एक ही परिवार है जो मुंबई में रहता है।