शाहरुख़ खान को पत्नी सहित खास दोस्तों ने दिए दिवाली पर खास तोहफा, किसी ने दी 90 लाख की कार, तो किसी ने साइकिल!

0
323

दोस्तों दिवाली एक ऐसा उत्सव है जिसे बड़े धूम धाम से भारत में मनाया जाता है। वही बॉलीवुड सितारे भी इस त्यौहार को भरपूर अंदाज़ से मनाते है और एक दूसरे को इस मौके पर मेहेंगे तोहफे देते है जिनकी कीमत जानकार आपके होश उड़ जायेंगे।

आज आपको बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के बारें में बताएँगे। किस-किस सेलिब्रिटी ने उन्हें कौनसे और कितने महंगे दिवाली के तोहफे दिए इस साल। इस दिवाली के मौके पर शाहरुख़ खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता रहे है। शाहरुख़ खान बॉलीवुड स्टार्स को अपना प्यार देते रहते है और इसीलिए वो भी शाहरुख़ की ओर प्यार जताने का मौका नहीं छोड़ते। बॉलीवुड के बादशाह को दिवाली के मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से बोहत से मेहेंगे तोहफे मिले है।

गौरी खान 

बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक शाहरुख़ खान ओर गौरी खान की जोड़ी है। गौरी ने अपने पति शाहरुख़ को दिवाली पर एक गिफ्ट देकर हैरान कर दिया। उन्होंने ब्रांड नई पॉर्श कार शाहरुख़ को तोहफे में दी और इस कार की कीमत लगभग 90 लाख रूपए है।

आलिया भट्ट 

डिअर ज़िन्दगी के बाद से आलिया शाहरुख़ खान के बोहोत क्लोज रही है। शाहरुख़ खान भी उनकी तारीफ करते है। उन्होंने भी शाहरुख़ खान को एक तोहफा दिवाली पर भेजा है। आलिया भट्ट ने शाहरुख़ खान को एक मेहेंगा प्लैटिनम ब्रेसलेट तोहफे में दिया है जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपए है।

दीपिका पादुकोण

शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण बहुत ही अच्छे दोस्त है। दीपिका ने खान परिवार को शुभकामनाये भेजी है। दिवाली के तोहफे के तौर पर उन्होंने शाहरुख़ खान को एक महंगी रोलेक्स की घड़ी तोहफे में दी जिसकी कीमत थी 4 लाख रूपए।

सलमान खान

शाहरुख़ और सलमान खान की दोस्ती के बारें में सभी जानते है। दोनों ने एक दूसरे को प्यार इस दिवाली पर भेजा है। सलमान खान ने शाहरुख़ खान को दिवाली के मौके पर बीइंग ह्यूमन की साइकिल तोहफे में दी जिसकी कीमत थी 8 लाख रूपए।

करन जोहर 

शाहरुख़ खान और करन जोहर कई वर्षो से एक दूसरे के बोहोत अच्छे दोस्त है। हर साल ये दिवाली के मौके पर एक दूसरे की ओर अपना प्यार दर्शाते है। दोनों एक दूसरे को बेस्ट विशेष भेजते है। इस साल भी करन जोहर ने शाहरुख़ को एक ख़ास तोहफा भेजा है। उन्होंने शाहरुख़ को तोहफे में एक ब्रांड नई वॉल्वो XC40 दी है जिसकी कीमत थी 40 लाख रूपए।