New Year पर श्वेता तिवारी के देसी अंदाज ने लूटा दिल, एथनिक लुक में पोस्ट की फोटोज

0
151

श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर फैंस के साथ वह प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल जिंदगी की झलक भी शेयर कर रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के देशभर के चाहने वालों को उनके नए लुक्स का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब नए साल के खास मौके पर श्वेता ने अपनी अदाएं दिखाते हुए एक बार फिर चाहने वालों के दिलों की धड़कनें तेज कर दी हैं.

श्वेता ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस स्काई ब्लू शेड की गोल्डन साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

श्वेता ने अपने इस लुक को सटल बेस, न्यूड लिप्स और स्मोकी आई मेकअप से कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने माथे पर छोटी बिंदिया सजाई है, जो एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रही है. श्वेता ने अपने इस लुक के साथ एक्सेसरीज के तौर पर कानों में गोल्ड की हैवी झुमकियां कैरी की हैं और हाथ में कंगन पहना है. वहीं, हेयर स्टाइल के लिए उन्होंने बालों को ओपन रखा है. श्वेता ने अपने इस स्टनिंग लुक को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करते हुए एक से एक किलर पोज दिए हैं. अब फैंस के बीच श्वेता का ये नया लुक भी काफी वायरल हो रहा है. चाहने वालों ने उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए कई कमेंट्स किए हैं.

दूसरी ओर श्वेता के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय एक्ट्रेस रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में बन रही वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि इस सीरीज में एक्ट्रेस को एक अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया जाने वाला है.