मां बनने के बाद सोनम कपूर को लगा था बड़ा सदमा, बढ़ गया था 32 किलो वजन!

0
82

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर कुछ समय से किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बन रही हैं. हालांकि, वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट और निजी जिंदगी के कारण काफी चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ वक्त पहले ही एक्ट्रेस एक प्यार से बेटे वायु की मां बनी हुई हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने मां बनने के अनुभव को शेयर किया है. सोनम ने हाल ही में कहा कि बेटे वायु के जन्म के बाद उनका 32 किलो वजन बढ़ गया था, जिसकी वजह से वह इतनी परेशान हो गई थीं कि उन्हें इसका सदमा लग गया था.

सोनम ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बेटे के जन्म के बाद आए बदलावों पर बात करते हुए कहा, ‘मेरा वजन 32 किलो बढ़ गया था. इस वजह से शुरुआत में तो मैं सदमे में ही चली गई थी. आपका अपने बच्चे के प्रति इतना लगाव हो जाता है कि आप अपनी एक्सरसाइज और सही खानपान का ध्यान ही नहीं रख पाते. इसे ठीक करने में मुझे डेढ़ साल लग गए. मैंने इसे बहुत धीरे-धीरे शुरू किया. आपको धीमा होना ही पड़ता है, क्योंकि नए के साथ तालमेल बिठाना होता है.’

सोनम का कहना है, ‘बच्चे के जन्म के बाद आपकी जिंदगी में सब बदल जाता है. आपका खुद के साथ रिश्ता बदल जाता है, पति के साथ बदलाव आ जाते हैं. आप कभी अपने शरीर के बारे में एक जैसा महसूस ही नहीं करते. मैं जो भी हूं, मैंने हमेशा खुद को वैसा ही स्वीकार किया है.’ एक्ट्रेस अक्सर अपनी वेटलॉस जर्नी पर बात करती दिख जाती है.

गौरतलब है कि सोनम कपूर 2018 में लॉन्ग टाइन बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. इनकी शादी का फंक्शन बेहद शानदार रहा. इस दौरान कई मशहूर सितारों ने शिरकत की. इसके बाद 2022 में एक्ट्रेस ने बेटे वायु को जन्म दिया.