बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस हसीन दिलरुबा बनकर वापसी कर रही है. हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बीच सोशल मीडिया पर तापसी अपने लुक्स शेयर कर फैंस की बेसब्री बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
तापसी पन्नू का हसीन दिलरुबा वाला लुक हर किसी को बेहद पसंद आया था. एक बार वह फिर से अपना जलवा बिखेरने आ रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म से लोगों का मनोरंजन करती दिखेंगी. इस बीच तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी और पोस्ट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती कायल हो गए हैं और फिल्म के लिए बेसब्र हो गए हैं.
View this post on Instagram
तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की शॉफॉन साड़ी में दिख रही हैं. तापसी ने साड़ी के साथ बेहद स्टाइलिश हाई नेक ब्लाउज कैरी किया है, जिसके नेक पर रोज बने हैं. उन्होंने अपना लुक अपने बन और उन पर खूबसूरत सा लाल फूल लगाकर पूरा किया है. वहीं वह दरवाजे के पास खड़े होकर एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.
तापसी इससे पहले भी कई अलग-अलग रंग की साड़ियों में अपनी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. फैंस उनके इस लुक कायल हुए जा रहे हैं. फोटोज पर जमकर लाइक्स और कमेंट की बारिश हो रही हैं. वहीं आम से लेकर खास तक…हर कोई एक्ट्रेस की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.