फिर आएंगे ‘तारे जमीन पर’, 16 साल बाद नए प्रोजेक्ट के लिए साथ काम करेंगे Aamir Khan-Darsheel Safary

0
91

अभिनेता दर्शील सफारी को ‘तारे जमीन पर’ फिल्म से पहचान मिली थी। उन्हें आज भी ईशान के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म में काम किया और अब तक उनके साथ एक खास रिश्ता साझा करते हैं। वहीं दर्शकों को एक बार फिर दोनों के साथ आने का इंतजार लंबे समय से था, जो अब पूरा होने जा रहा है। अब 16 साल बाद एक बार फिर नए प्रोजेक्ट के लिए आमिर खान और दर्शील साथ आ रहे हैं।

दरअसल, इस खबर की जानकारी दर्शील ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए दी। आज दर्शील ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की और आमिर खान के साथ एक नए प्रोजेक्ट के बारे में एक बड़ा संकेत भी दिया। सोमवार, चार मार्च को दर्शील ने इंस्टाग्राम पर आमिर के साथ अपनी तस्वीरों वाला एक कोलाज डाला। कोलाज में ‘तब बनाम अब’ की तस्वीर है। पहली तस्वीर आमिर और दर्शील की हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की एक तस्वीर है, जबकि दूसरी तस्वीर में बड़े हो चुके दर्शील को आमिर के साथ पोज देते हुए देखा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Darsheel Safary (@dsafary)

अब तस्वीर में आमिर खान खास अवतार में नजर आ रहे हैं। पहले की तस्वीर में वे जवान है तो दूसरी तस्वीर में वे बूढ़े नजर आए। वहीं, दर्शील उनके सामने खड़े हैं। तस्वीर साझा करते हुए दर्शील ने कैप्शन में लिखा, ‘बूम, 16 साल बाद हम फिर से एक साथ हैं। यह थोड़ा भावनात्मक और आरोपित होगा। इस अनुभव के लिए मेरे पसंदीदा गुरु को ढेर सारा प्यार। बड़े खुलासे के लिए बने रहें। चार दिन बाकी।’ ऐसा लग रहा है कि चार दिन बाद दोनों अपने नए प्रोजेक्ट का खुलासा करेंगे, जो दर्शकों को और उत्साहित कर देगा।

वहीं दर्शील की पोस्ट पर फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि वे दोनों नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे, जो या तो फिल्म या फिर वेब सीरीज हो सकती है। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि वे आमिर खान की अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि, कई यूजर्स इस पक्ष में भी नजर आए कि वे दोनों एक विज्ञापन के लिए साथ आ रहे हैं। खैर, इस राज से पर्दा चार दिन बाद उठेगा।