दोस्तों बॉलीवुड और हॉलीवुड सहित सभी फिल्म जगत के सितारों की निजी ज़िंदगी की खबरे अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है, इनके चाहने वालो को इनकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में काफी दिलचस्पी रहती है। इनके फैंस उनके निजी जीवन में क्या चल रहा है और आगे क्या करने वाले है सभी खबरे जानने को उत्सुक रहते है। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बता रहे है जिन्होंने शाही परिवार में शादी की। आइए जानते हैं उन एक्टर के बारे में जिन्होंने अपना रिश्ता राजघरानों में जोड़ा!
करीना कपूर खान-सैफ अली खान
करीना कपूर खान बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। वे सोशल मीडिया पर पति सैफ अली खान के संग पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस का काफी प्यार मिलता है। अक्टूबर 2012 में करीना कपूर खान ने सैफ अली खान से शादी की और उनकी बेगम बनीं,पिता मंसूर अली खान के देहांत के बाद सैफ अली खान को पटौदी का नवाब बनाया गया। साल 2016 में एक्ट्रेस ने अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान पटौदी को जन्म दिया और छोटे नवाब का 21 फरवरी 2021 में स्वागत किया।
आमिर खान और किरण राव
आमिर खान की पत्नी किरण राव शाही घराने से ताल्लुकात रखती हैं। वे फिल्मों में तो कभी नजर नहीं आईं लेकिन उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। बता दें किरण के दादाजी रामेश्वर राव तेलंगाना के महबुबनगर के महाराजा थे, बाद में इस विरासत को किरण के पिता ने संभाला था। किरण राव और आमिर खान की शादी साल 2005 में हुई थी, जिसके बाद उन्होंने एक बेटे आज़ाद राव खान को जन्म दिया।
सोहा अली खान-कुणाल खेमू
सोहा अली खान पटौदी के नवाब सैफ अली खान की बहन हैं। वे सोशल मीडिया पर अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया की फोटोज शेयर करती रहती हैं। कुणाल और सोहा की लव लाइफ की बात करें तो कुणाल की सोहा से मुलाकात एक फिल्म के दौरान हुई थी। दोनों 2015 में शादी के बंधन में बंधे। साल 2017 में इस जोड़ी के घर बेटी का जन्म हुआ था।
मेघन मर्कल-प्रिंस हैरी
एक्ट्रेस मेघन मर्कल ने प्रिंस हैरी से 19 मई, 2018 को धूम धाम से शादी की, जिसके बाद एक्ट्रेस को डचेस ऑफ ससेक्स का टाइटल दिया गया बता दें कि एक्ट्रेस को मा सीरीज ‘सूट्स’ से काफी लोकप्रियता हासिल हुई। दोनों का एक बेटा है आर्ची और जल्द ही कपल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगे।
एक्ट्रेस केली-प्रिंस रायनियर 3
एक्ट्रेस केली हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से थीं, जिन्होंने कई खिताब अपने नाम किए। उनकी फिल्मों की बात करें तो द कंट्री गर्ल (1954), डायल M फॉर मर्डर (1954), रियर विंडो (1954) बेहतरीन फिल्में हैं। एक्ट्रेस ने अप्रैल, 1956 में मोनाको के प्रिंस रायनियर 3 से शादी की। उनकी प्रेम खानी को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। एक्ट्रेस का निधन 14 सितंबर, 1982 में हुआ।