आजकल लगभग हर युवा हिप-हॉप म्यूज़िक का दीवाना है. भारतीय संगीत में भी रैप म्यूज़िक एक लोकप्रिय जॉनर के रूप में उभरा है. इसने देश में कई नए रैपर्स को जन्म दिया है, जिसकी वजह से आज हमारे देश में कई टॉप रैपर्स हैं. इनके गाने लोग हर मूड में सुनना पसंद करते हैं. रैप म्यूज़िक ने कविता, भावना और उपकरण के बीच की खाई को पाटने में मदद की है. वे न केवल रैप करते हैं, वे कविता भी लिखते हैं, साथ ही म्यूज़िक वीडियो बनाते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि फैंस अपने फ़ेवरेट रैपर्स के बारे में हर चीज़ जानने को उत्सुक रहते हैं.
आइए आज आपको भारत के टॉप 10 रैपर्स की बचपन की तस्वीरें दिखाते हैं.
यो यो हनी सिंह
बादशाह
रफ़्तार
एमीवे बंटाई
इक्का
डिनो जेम्स
कृश
डी एम सी
डिवाइन
ब्रोधा वी