सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और अपनी पसंद से अपने फैंस का दिल जीता है। इसके अलावा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस की शादी नागा चैतन्य से हुई थी लेकिन वह साल 2021 में उनसे अलग हो गई थीं।
जेएफडब्ल्यू के साथ एक पुराने इंटरव्यू में सामंथा रुथ प्रभु ने एक बार अपने पुराने प्यार के बारे में बात की। सामंथा ने अपने प्यार के लिए 18 साल की उम्र में सबसे पहला टैटू बनवाया था। हालांकि एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया और न ही यह बताया कि उन्होंने पहला टैटू कहां बनवाया था।
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने उनके नाम का टैटू इसलिए बनवाया क्योंकि उन्हें लगता था कि वह उसके साथ प्यार में हैं। सामंथा ने कहा ‘मैंने सबसे पहला टैटू 18 साल की उम्र में बनवाया था। मुझे लगता था कि मैं उसके साथ प्यार में हूं और उसके साथ शादी करूंगी। मैं उस टैटू के बारे में बात नहीं करना चाहती और न ही यह बताना चाहती हूं कि मैंने इसे कहां बनवाया था।’
हाल ही में, अपने पॉडकास्ट टेक 20 में बोलते हुए, सामंथा रुथ प्रभु ने बताया कि कैसे वह अपने फोन की आदी हो गई थीं। उन्होंने बताया कि तीन दिन के मौन व्रत के बाद वह इससे छुटकारा पा सकीं। सामंथा ने बताया ‘मैं अपने फोन के बिना एकांतवास में चली गई। किसी से बात नहीं की, किसी से आंख नहीं मिलाई, पढ़ाई-लिखाई नहीं की और किसी तरह की उत्तेजना नहीं दिखाई।
सामंथा रुथ प्रभु के काम के बारे में बात करें तो उन्हें आखिरी बार सीरीज ‘सिटाडेल हनी बन्नी’ में देखा गया था। इसमें वरुण धवन भी थे। तब से, वह अपने खुद के ब्रांड का काम संभाल रही हैं।