जब शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी बेटी Suhana Khan के लिए ही बन गई मुसीबत, झेलनी पड़ती थी ये मुश्किलें जानें

0
104

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चिज’ से डेब्यू करने वाली किंग खान की लाढली बेटी सुहाना खान को पहली ही फिल्म से खूब तारीफें मिली थी. इस फिल्म से एक्ट्रेस की फैन फॉलोविंग बहुत बढ़ गई. सुहाना ने एक बार खुलासा किया था कि उनके पापा उन्हें स्कूल से पिक करने आते थे तो जो अटेंशन उन्हें मिलती थी उससे उन्हें नफरत होती थी.

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चिज’ से डेब्यू करने वाली किंग खान की लाढली बेटी सुहाना खान को पहली ही फिल्म से खूब तारीफें मिली थी. इस फिल्म से एक्ट्रेस की फैन फॉलोविंग बहुत बढ़ गई. सुहाना ने एक बार खुलासा किया था कि उनके पापा उन्हें स्कूल से पिक करने आते थे तो जो अटेंशन उन्हें मिलती थी उससे उन्हें नफरत होती थी.

सुहाना ने आगे कहा- ‘वह चाहती थीं कि उन्हें सभी लोग सुहाना के पापा के नाम से जाने. ये उन्हें कंफ्यूज्ड करता था. वो मुझे हग करना चाहते थे लेकिन मैं उन्हें कार में पीछे पुश कर देती थी. सुहाना ने कहा- इस अटेंशन से उन्हें नफरत होती थी. इससे उन्हें बहुत ही कॉन्शियस फील होता था लेकिन समय के साथ उन्हें सच्चाई पता चल गई.’

सुहाना खान की ‘द आर्चीज’ पॉपुलर अमेरिकन कॉमिक शो पर आधारित था. इस फिल्म से सुहाना के साथ श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नातिन अग्स्त्य नंदा ने भी डेब्यू किया था. सुहाना, खुशी और अगस्त्य के अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. अब सुहाना के दूसरे प्रोजेक्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन वो इस समय कई ब्रांड एंडोर्स कर रही हैं.