पति राघव की तरह राजनीति में आएंगी परिणीति? अभिनेत्री का जवाब सुन समझ जाएंगे आप जानें

0
128

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। आम आदमी पार्टी के युवा सांसद राघव चड्ढा संग शादी के बाद से ही वह चर्चा में बनी हुई हैं। दोनों इन दिनों अपनी शादी के बाद का खूबसूरत पीरियड एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि, परिणीति और राघव दोनों की अपने-अपने काम पर लौट चुके हैं, लेकिन कपल एक-दूसरे के साथ बिताने के लिए समय निकाल ही लेता है। अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करने वाली परिणीति इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘चमकीला’ की रिलीज की तैयारियों में लगी हैं, लेकिन इन सबके अभिनेत्री ने राजनीति में आने के अपने प्लान का खुलासा किया।

परिणीति चोपड़ा का बॉलीवुड से पुराना नाता रहा है। उनकी बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड पर राज किया है और वह ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं। लेकिन अगर परिणीति की बात करें तो उनका बॉलीवुड सफर कुछ खास नहीं रहा है। अभिनेत्री अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में असफल रही हैं ऐसे में राघव चड्ढा संग उनकी शादी के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह राजनीति में अपनी पारी शुरू कर सकती हैं। हाल ही में परिणीति ने खुलासा किया कि वह ऐसा करेंगी या नहीं।

हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा की तरह ही राजनीति में आने के बारे में खुलकर बातचीत की। यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी राजनीति में रुचि है, परिणीति ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं एक्टर हूं, वो पॉलिटिशियन हैं। उनको बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं पता और मुझे राजनीति के बारे में कुछ नहीं पता। इसी वजह से हमारी शादी बहुत अच्छी चल रही है।’ ऐसे में परिणीति के बयान से साफ हो गया है कि वह राजनीति में आने का कोई ख्वाब नहीं रखती हैं और उन्हें इस बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी भी नहीं है।

काम और अपनी जिंदगी के बीच एक सही संतुलन बनाने के बारे में बात करते हुए परिणीति ने कहा, ‘काम और जीवन के बीच सही संतुलन बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। भारत में, हम अक्सर लोगों को गर्व से बात करते हुए देखते हैं कि कैसे वे काम में व्यस्त होने के कारण समय पर खाना नहीं खाते या सोते नहीं हैं। वे इसे सम्मान के बैज की तरह पहनते हैं लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे नहीं लगता कि यह जीवन जीने का सही तरीका है। मैं वास्तव में कड़ी मेहनत करने में विश्वास करती हूं, लेकिन मुझे अपने दोस्तों से मिलना और छुट्टियों पर जाना भी पसंद है। जब मैं 85 या 90 वर्ष की हो जाऊं, तो मुझे पीछे मुड़कर देखना चाहिए और महसूस करना चाहिए कि मैंने अपना जीवन वैसे ही जी, जैसे उसे जीना चाहिए।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी से पहले दिलजीत दोसांझ के साथ इम्तियाज अली की ‘चमकीला’ की शूटिंग पूरी की थी। यह फिल्म एक बायोपिक है, जो पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत चमकीला के जीवन को पर्दे पर उतारती है। इससे पहले वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।