दोस्तों हाल ही में 1 दिसंबर को सिंगर और इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। वहीं टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस शिरिन सेवानी ने अपने बॉयफ्रेंड उदयन सचन से शादी की है और सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।
बता दे की अभिनेत्री शिरीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी और उदयन की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में शिरीन ने लिखा, ‘मैं अपने पायलट के साथ उड़ने के लिए तैयार हूं।’बता दे की सामने आई तस्वीरों में अभिनेत्री शिरीन सेवानी गोल्डन रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। शिरीन ने हरे रंग की गोल्डन ज्वैलरी कैरी किया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं उदयन ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी पहने नजर आए। तस्वीर पर शिरीन के फैंस और उनके इंडस्ट्री से जुड़े दोस्त उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दे की कोरोना वायरस की वजह से शिरीन ने उदयन के साथ कोर्ट मैरिज की। जिसके बाद अब उन्होंने परिवार की मौजूदगी में शादी की। शिरीन सेवानी टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आ रही हैं। इस धारावाहिक में शिरीन अक्षरा के भाई अंशुल की पत्नी गुरप्रीत का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा शिरीन ‘नागिन 2’ और ‘कवच 2’ में भी नजर आ चुकी हैं।