Aamir Khan के बेटे आजाद ने रणबीर कपूर के साथ खूब किए मजे, देखें वीडियो

0
13

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रणबीर कपूर के फैन पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर आमिर खान और किरण राव के बेटे आजाद राव खान के साथ फुसबॉल (टेबल फुटबॉल) खेल रहे हैं। खेल खेलते हुए आजाद राव खान काफी खुश हैं।

एक्स पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है रणबीर कपूर खेल में पूरी तरह से तल्लीन हैं। ऐसे में आमिर खान के बेटे आजाद राव खान भी पूरी तनमयता से गेम खेलते हैं। इस बीच आजाद राव खान काफी खुश नजर आ रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो तब का है जब आमिर खान कपिल शर्मा के यहां पार्टी में पहुंचे थे।

वीडियो को कई यूजर्स पसंद कर रहे हैं। इसे कई यूजर्स लाइक कर रहे हैं। वीडियो को अब तक 41.1 हजार लोगों ने देख लिया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है ‘यह कौन सा गेम है?’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘बहुत खूबसूरत।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘आमिर और उनका बेटा दोनों चैंपियन।’

आपको बता दें रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। निर्देशक नितेश तिवारी की यह फिल्म 2 हिस्सों में बनेगी। इसका पहला हिस्सा अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगा। खबरों के मुताबिक इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है। खबरें हैं कि इस फिल्म में बेहतर तकनीक और वीएफएक्स इस्तेमाल होने वाला है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे। वहीं साईं पल्लवी माता सीता का किरदार निभाएंगी।

यह गौरतलब है कि आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव से अलग हैं हालांकि दोनों के बीच अच्छे रिश्ते हैं। आमिर अपने बेटे आजाद राव खान से मिलते रहते हैं। आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने घर पर एक पार्टी रखी। इसमें ‘सितारे जमीन पर’ के स्टार आमिर खान पहुंचे। पार्टी में आमिर के अलावा कपिल शर्मा, शंकर महादेवन, रणबीर कपूर समेत कई जाने पहचाने चेहरे नजर आए। कपिल शर्मा ने एक धुन पर गाना भी गाया था।