जिम में बेहोश हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती

0
122

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से जुड़ी एक खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव दिल्ली के जिम में व्यायाम करते वक्त बेहोश हो गए हैं, उन्हें दिल्ली के ही AIIMS में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेडमिल पर राजू श्रीवास्तव दौड़ रहे थे इसी दौरान अचानक वह बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि दक्षिणी दिल्ली की एक जिम में वह व्यायाम कर रहे थे, इसी दौरान बेहोश होकर ट्रेडमिल पर ही वह गिर गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि उनके स्वास्थ्य को लेकर अभी तक अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है।