टाइगर-दिशा के ब्रेकअप पर जैकी श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी, बोले, दोनों एक-दूसरे के साथ..

0
217

एक तरफ दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ को लेकर चर्चाओं में हैं, वहीं उनकी लव लाइफ भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। बॉलीवुड के गलियारों से खबर सामने आई थी कि दिशा और टाइगर ने अपना छह साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया है। दोनों के बीच पिछले साल से कुछ अन-बन चल रही थी, जिसके कारण उन्होंने यह फैसला लिया है। टाइगर और दिशा के बीच आई इस दरार की खबर को सुन उनके फैंस का दिल टूट गया है, वह दोनों के ब्रेकअप की खबरों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। दोनों की लव लाइफ में आए इस भूचाल की खबरें से इंटरनेट पर छाई हुई हैं। हालांकि, दोनों एक्टर्स की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन ब्रेकअप की खबरों पर टाइगर श्रॉफ के पिता और अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपना कुछ रिएक्शन दिया है।

भले ही टाइगर और दिशा ने कभी अपने रिश्ते को सामने आकर स्वीकार न किया हो, लेकिन सभी उन्हें एक कपल के रूप में देखते हैं। ये दोनों इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं और ऐसे में इनकी ब्रेकअप की खबरों ने सभी को निराश कर दिया है। हालांकि अब टाइगर श्रॉफ के पिता ने एक साक्षात्कार में अपने बेटे और दिशा के रिलेशनशिप के स्टेटस से पर्दा उठाते हुए एक बड़ा बयान जारी किया है। एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने कहा, “टाइगर और दिशा हमेशा से दोस्त थे और अब भी हैं। मैं अब भी उन्हें साथ में बाहर जाते देखता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं अपने बेटे की लव लाइफ पर नजर रखता हूं। मैं उनकी प्राइवेसी में दखल नहीं देना चाहता। लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह काम के अलावा भी एक-दूसरे साथ समय बिताना पसंद करते हैं।” ऐसे कुछ रिएक्शन जैकी श्रॉफ ने दी हैं।

जैकी श्रॉफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “देखो, यह उनके ऊपर है कि वह एक-दूसरे का साथ रहना चाहते हैं या फिर नहीं। यह उनकी लव स्टोरी है, जैसे मेरी और मेरी पत्नी आयशा की अपनी लव स्टोरी है। हमारे पूरे परिवार की दिशा के साथ अच्छी पटती है। जैसा कि मैंने कहा है वह एक-दूसरे के साथ खुश हैं, जैसे वह मिलते और बात करते हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दोनों चर्चित कलाकार दिशा और टाइगर पिछले छह साल से साथ हैं। दोनों न केवल पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। टाइगर और दिशा कई बार पब्लिक प्लेस पर भी एक साथ नजर आ चुके हैं। यहां तक कि कोरोना महामारी के वक्त हुए लॉकडाउन में दिशा टाइगर और उनकी फैमिली के साथ ही रहती थीं।