जॉनी लीवर: 13 साल की उम्र में आत्महत्या करना चाहता था अभिनेता, पैसों के लिए शराब की दुकान पर किया था काम

0
20

अपनी अदाकारी और लतीफों से सभी को हंसाने वाले कलाकार के संघर्ष की कहानी आंखें नम कर देने वाली है। बॉलीवुड के इस मशहूर हास्य कलाकार ने अपने कौशल के दम पर हर दर्शक के दिल में अपनी जगह बनाई। खुद को हिंदी सिनेमा जगत में स्थापित किया। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के साथ कई फिल्मों में काम किया। इस अभिनेता ने पांच दशक से भी ज्यादा फिल्म उद्योग में अपना योगदान दिया है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार ‘जॉन प्रकाश राव जनुमाला’ उर्फ ‘जॉनी लीवर’ की। अभिनेता ने पिता के शराब पीने की आदत से परेशान होकर महज 13 साल की उम्र में अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। शराब की दुकान पर काम किया और भी बहुत कुछ झेला। आइए जानते हैं सबको हंसाने वाले खुद किन परिस्थितियों से गुजर कर इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हास्य अभिनेता जॉनी लीवर का एक पुराना साक्षात्कार सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस साक्षात्कार में वह ट्विंकल खन्ना के एक शो में अपने जीवन संघर्षों के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता को शराब पीने की बुरी लत लग चुकी थी। उन्होंने कहा था, ‘हम अपने किराने के सामान के लिए भी चाचा से पैसे मांगते थे। हमें अपनी चाची से बार-बार पैसे मांगने में बुरा लगता था।

अभिनेता उसी साक्षात्कार में साझा करते हैं कि कैसे वह छोटी सी ही उम्र में अपने परिवार को संभालने लगे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं झुग्गियों में रहता था। जब मैं स्कूल से वापस आता था तो एक शराब की दुकान पर काम करता था। मैं जो भी पैसा कमाता था, उसे घर के खर्चों के लिए दे देता था।

इतना ही नहीं अभिनेता पेन बेचते थे और पैसा कमाने के लिए वह अशोक कुमार और जीवन जैसे अभिनेताओं की नकल भी किया करते थे। जब जॉनी की परेशानियां बहुत ज्यादा बढ़ गईं तो उन्होंने अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया। इस बात का खुलासा उन्होंने एक यूट्यूब पॉडकास्ट में किया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं 13 साल की उम्र में रेलवे ट्रैक के पास मरने गया था, मैं अपने पिता से परेशान हो चुका था।

सिनेमा जगत में जॉनी लीवर ने साल 1981 में आई राजेंद्र कुमार की फिल्म ‘ये रिश्ता ना टूटे’ से डेब्यू किया, जिसके बाद वह लगातार आगे बढ़ते रहे। उन्होंने गोविंदा, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और देश के सबसे बड़े सितारों के साथ काम किया।