ट्विटर पर बैन होने के बाद देशी ‘कू’ ऐप के फाउंडर ने किया कंगना रनौत का स्वागत, बोले- ये अपना घर है!

0
318

दोस्तों बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रणौत इस वक्त अपने ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों पर ट्वीट करने के बाद 4 मई को कंगना रणौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद से ही कंगना सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही हैं। ऐसे में कुछ लोग कंगना का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इस पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। तो वहीं अब देसी ऐप कू (KOO) कंगना के समर्थन में आ गया है।

कू ऐप के सीईओ और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्णा ने एक्ट्रेस का अपने प्लेटफॉर्म पर स्वागत किया है। कू ऐप के सीईओ और को फाउंडर अप्रमेय ने हैंडल पर कंगना रणौत के कू पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘ये कंगना रणौत का पहला कू है। उन्होंने सही कहा था कू उनके घर जैसा है और बाकी सब किराए के घर। कंगना की ये बात बिल्कुल सही है।’

बता दें कि कंगना रणौत का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप सस्पेंड कर दिया गया है और अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अभिनेत्री ने कहा था कि उनके पास अपनी बात रखने के और भी तरीके है। अब कंगना के फैंस इस बात से खुश है कि अब अभिनेत्री कू ऐप पर एक्टिव रहेंगी। कंगना रणौत लंबे समय से ट्विटर के साथ ही कू ऐप पर भी एक्टिव हैं।

कंगना ने अपने एक बयान में कहा था कि, ‘ट्विटर ने हमेशा ये साबित किया है कि वे जन्म से अमेरिकी हैं। उन्हें लगता है एक सफेद व्यक्ति, भारत में रहने वाले (काले रंग) व्यक्ति को गुलाम बनाने का हकदार है। वे आपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना और क्या करना है। मेरे पास कई मंच हैं जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज उठाने के लिए कर सकती हूं।’