साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के चाहने वाले आज पूरी दुनिया में मौजूद हैं. पूजा ने अपनी अदाकारी से हिन्दी दर्शकों को भी अपना दीवाना बना लिया है. आज पूजा उस मुकाम पर है जहां फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. वह एक्ट्रेस को करीब से देखने के लिए चाहने वाले सोशल मीडिया के जरिए भी एक्ट्रेस के साथ जुड़े रहते हैं. ऐसे में पूजा का हर पोस्ट वायरल हो जाता है.
अब पूजा ने अपनी अदाओं का जादू फैंस पर चला दिया है. लेटेस्ट लुक में एक्ट्रेस बहुत सिंपल और देसी अंदाज में दिख रही हैं. यहां वह ब्लू सूट पहने हुए नजर आ रही हैं, जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई है. पूजा ने अपने इस लुक को सटल बेस, शाइनी चीक्स, न्यूड ग्लॉसी लिप्स और न्यूड आई मेकअप से कंप्लीट किया है. इसके साथ एक्ट्रेस ने बालों की पोनीटेल बनाकर बांधा हुआ है.
View this post on Instagram
पूजा ने इस लुक के साथ एक्सेसरीज के तौर पर गोल्डन कुंदन वाले ईयररिंग्स कैरी किए हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक का क्लोजअप फैंस के साथ शेयर किया है. कुछ मिनटों में ही पूजा की इन फोटोज पर डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जो हर मिनट तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए खूब तारीफें भी की हैं.
दूसरी ओर पूजा हेगड़े के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो पिछली बार उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा गया था. अब खबर आई है कि एक्ट्रेस जल्द ही महेश बाबू की तेलुगु फिल्म ‘गुंटुर कारम’ में नजर आने वाली हैं.