शाहरुख खान और सलमान ख़ान की जोड़ी 28 सालों बाद पर्दे पर आई नजर, पठान को बचाने के लिए टाइगर ने ली धमाकेदार एंट्री

0
712

शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान सिनेमाघरों में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई। हर किसी को शाहरुख खान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि शाहरुख 4 सालों के बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले थे और जिस किसी ने भी शाहरुख खान की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को सिनेमा हॉल में जाकर देखा है तब सब का यही कहना है कि शाहरुख खान की यह फिल्म सुपरहिट है। शाहरुख खान की फिल्म कि लोग और भी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं क्योंकि शाहरुख खान की इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आए हैं जिनकी एंट्री ने लोगों के दिलों को जीत लिया है। आइए आपको बताते हैं कैसे सलमान खान ने बहुत दमदार समय पर शाहरुख की इस फिल्म में एंट्री मारी है। 

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में दबंग खान के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती की लोग एक समय में मिसाल पेश किया करते थे। दरअसल हर किसी का मानना है कि सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी एक दूसरे के साथ में सुपरहिट है लेकिन लंबे वक्त से लोग इन दोनों को एक साथ पर्दे पर देखना चाहते थे और वह भी एक्शन करते हुए। इसके पहले यह दोनों 1995 में फिल्म करण अर्जुन में नजर आए थे और उसके बाद फिल्म जीरो में भी सलमान खान का छोटा सा किरदार था लेकिन पठान में जिस अंदाज में सलमान खान शाहरुख खान के साथ में नजर आए उसको देखकर सभी लोग इन दोनों की तारीफ करने लगे। आइए आपको बताते हैं कैसे इन दोनों सितारों को एक साथ देखते ही सभी लोग खुशी से झूम उठे हैं और यह कहते नजर आए कि इन दोनों की जोड़ी सुपर हिट है।


बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छा गई है। इस फिल्म का इंतजार लोगों को इस वजह से भी था क्योंकि शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आने वाले थे जिसका इंतजार हर किसी को था। इस फिल्म में शाहरुख खान जब गुंडों से घिर गए थे तभी सलमान खान ने आकर उनकी मदद की और जिस अंदाज में इन दोनों सितारों ने एक दूसरे के साथ इस फिल्म में एक्शन दृश्य फिल्माए हैं उसको देखकर सभी लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं। सलमान खान को इस फिल्म में देखकर सभी का यही मानना है कि यह फिल्म पूरी तरह से पैसा वसूल है और इस फिल्म का भारी विरोध होने के बाद भी यह फिल्म पहले ही दिन 200 करोड़ रुपए के बड़े आंकड़े को पार करने में कामयाब हुई है।