शुभांगी अत्रे ने एक्टर के निधन की वजह बताई, इस वजह से हुई दीपेश भान की मौत

0
279

लोकप्रिय टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मलखान सिंह उर्फ दीपेश भान का 41 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपेश की को-स्टार शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) ने उनके निधन का कारण बताया है। शुभांगी ने बताया कि नहीं एक्टर की डेथ हार्ट फेलियर से बल्कि ब्रेन हेमरेज से हुई है। शुभांगी (अंगूरी भाभी)भी दीपेश की बिल्डिंग में ही रहती हैं।
शुभांगी ने बताया निधन का कारण
शुभांगी ने बताया, “मैं भी दीपेश वाली बिल्डिंग में ही रहती हूं और फिलहाल मैं उनके घर पर हूं। पहले हमें बताया गया था कि उनकी मौत हार्ट फेल होने के कारण हुई है, लेकिन अभी इन्फॉर्मेशन आई है कि दीपेश की मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से हुआ है। वो सुबह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गए थे और ग्राउंड पर ही बेहोश होकर गिर पड़े थे। जब शुभांगी से पूछा गया कि दीपेश को कोई हेल्थ से जुड़े इश्यूज थे। शुभांगी ने कहा, “नहीं, वो बिल्कुल ठीक थे। वो क्रिकेट खेलते थे और आज सुबह भी ग्राउंड पर क्रिकेट खेलने ही गए थे।”
इन धारावाहिक में नजर आ चुके थे एक्टर मलखान सिंह,


दीपेश ने 2015 में भाभी जी घर पर हैं शो को जॉइन किया था। इससे पहले एक्टर ‘कॉमेडी का किंग कौन’,’कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला,’ ‘एफआईआर’ समेत बिंदास टीवी के ‘चैंप’ और ‘सुन यार चिल मार’ जैसे शोज में नजर आ चुके थे। उन्होंने ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ फिल्म में भी काम किया था, जोकि हे फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी।