वैसे तो भारत में क्रिकेट का खुमार हमेशा चढ़ा रहता है लोग क्रिकेट खिलाडियों को तो पसंद तो करते ही है साथ ही साथ वो उनकी पत्नियों को भी पसंद करते है. लेकिन थोड़े दिन पहले ही नेपाल ने भी क्रिकेट में कदम रखा है और वो इस बार एशिया कप में भी खेल रहा है. पिछले मैच जो नेपाल और पाकिस्तान का हुआ था उसमे एक खिलाडी ने बहुत ग़दर मचाया था जिसका नाम है सोमपाल कामी. उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर पाकिस्तान टीम के खिलाडियों के नाक में दम कर दिया था.
नेपाली खिलाडी सोमपाल ने अपनी क्रिकेट की प्रतिभा तो दिखा ही दी है साथ ही साथ उनकी पत्नी जो जिसने भी देखा है उनका दीवाना हो गया है. वैसे तो दुसरे क्रिक्केटर की पत्निया भी खूबसूरत है लेकिन सोमपाल की पत्नी ने तो गर्दा ही उठा रखा है .आप उनको देख कर कहोंगे ये तो बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हीरोइन इनके आगे फ़ैल है.
सोमपाल सोशल मीडिया के काफी दीवाने है और वो अपनी और अपनी पत्नी की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते है. सोमपाल जहा भी क्रिकेट खेलने जाते है उनकी पत्नी भी उनके संग ही सब जगह जाती है उनका मनोबल बढाने के लिए.
सोमपाल अपनी पत्नी के साथ जैसी फोटो सोशल मीडिया पर डालते है उसको देख कर ऐसा लगता है की वो अपनी पत्नी को बहुत चाहते है. सोमपाल बताते है की उनका क्रिकेट करियर शादी होने के बाद 2020 के बाद चमका वो बताते है की उनकी पत्नी उनके लिए काफी लकी है. सोमपाल ने अभी तक के अपने क्रिकेट करियर में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है और ये सब क्रेडिट वो अपनी पत्नी को ही देते है.