इसी स्टार ने थियेटर से की थी अभिनय की शुरुआत, आज आसमान की बुलंदियों पर है इन सितारों का नाम जानें।

0
19

बॉलीवुड में जाना कई लोगों का सपना होता है। मगर इसे हकीकत में बदलने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। बॉलीवुड का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं है। यहां तमाम लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई। उनमें कई लोग असफल हुए तो कई लोगों की किस्मत का सिक्का चल गया और वह आसमान की बुलंदियों पर राज कर रहे हैं। इंडस्ट्री में ऐसे तमाम सितारे हैं, जिन्होंने यहां आने से पहले थियेटर्स में अभिनय किया और अपनी अदाकारी को निखारा है। थियेटर से करियर की शुरुआत करने वाले ये सितारे आज बॉलीवुड में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। तो चलिए जानते हैं इन सितारों के बारे में…

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है। वह फिल्मों में आने से पहले थिएटर में नाटक किया करते थे। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई की, जहां उन्होंने अपने अभिनय कौशल को निखारा। इसके बाद वह फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में शामिल हो गए थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया।

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक अनुपम खेर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अनुपम खेर ने भी अपने करियर की शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट की थी। उन्होंने कई भाषाओं में करीब 540 से अधिक फिल्मों और कई नाटकों में काम किया है।

इंडस्ट्री के मंझे और सफल अभिनेताओं में से एक पंकज त्रिपाठी का नाम भी इस सूची में शामिल है। वह कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। पंकज त्रिपाठी ने इंडस्ट्री में आने से पहले थियेटर में काम किया है। अभिनेता ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की है। इस दौरान उन्होंने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी।

इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक अभिनेता मनोज बाजपेयी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने से पहले थियेटर में काम किया है। उन्होंने मंच पर कई नाटक कर अपनी अदाकारी में चार चांद लगाए। वह बॉलीवुड में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।