London की सड़कों पर स्पॉट हुए विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, बेबी बंप देख फैंस ने कही ऐसी बातें जानें

0
18

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावर कपल्स में एक माने जाते हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में विक्की कौशल का जन्मदिन था जिसपर एक्ट्रेस ने उनके लिए एक पोस्ट भी शेयर किया था. इस सब के बीच कपल को हाल ही में लंदन में स्पॉट किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में विक्की और कैटरीना लंदन की सड़कों पर हाथों में हाथ डाले घूमते नजर आ रहे हैं. विक्की पत्नी कैटरीना का ध्यान रख रहे हैं. वीडियो में कैटरीना ने ओवरसाइज कपड़े पहने हुए हैं जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप को ओवरसाइज्ड कपड़ों से छुपाती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

कैटरीना कैफ को ओवरसाइज्ड कपड़ों में देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये प्रेग्नेंट लग रही हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- हां ये प्रेग्नेंट हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं उन्हें प्राइवेसी दो. बाहर भी तुम्हे चैन नहीं है. कैटरीना और विक्की का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बात करें दोनों के वर्क फ्रंट को तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा गया था. जल्द ही एक्ट्रेस को ‘जी ले जरा’ में देखा जाएगा। फिलहाल अभी तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है. इसमें आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी उनके साथ लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं विक्की कौशल की बात करें तो वो जल्द ही बैड न्यूज में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास कई फिल्में हैं.