कैटरीना के हाथों में लगेगी लाख रुपए की सोजत की मेहंदी, जानें इस मेहंदी की खासियत!

0
613

दोस्तों बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी यानी कटरीना कैफ और विक्की कौशल की रॉयल वेडिंग का सभी को बेसब्री से इंतजार है। अब कपल की शादी की डेट का भी खुलासा हो गया है। विक्की-कटरीना के फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि उनकी शादी अगले महीने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में हो रही है। रिपोर्ट में दोनों की शादी की डेट का खुलासा किया है। जो कि 9 दिसंबर है। इस बिग फैट इंडियन वेडिंग में विक्की और कटरीना कैफ के करीबी लोग ही शिरकत करेंगे। 9 दिसंबर को शादी होगी। वहीं राजस्थान में 7 तारीख को संगीत और 8 दिसंबर को मेहंदी का फंक्शन होगा।

सोशल मीडिया पर कपल के 9 दिसंबर को शादी करने की खबरें छाई हुई हैं लेकिन अभी तक विक्की-कटरीना की तरफ से शादी की डेट अनाउंस नहीं की गई है।   कैटरीना के हाथों में लगाने के लिए खास ऑर्गेनिक मेहंदी राजस्थान के सोजत में तैयार की जा रही है। इस शादी के लिए 20 किलो मेहंदी का ऑर्डर दिया जा चुका है। मेहंदी की कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है। जानें इस मेहंदी की खासियत और इस मेहंदी को तैयार करने का खास तरीका।

कैटरीना कैफ के हाथों में सोजत की मेहंदी सजेगी। इसके लिए मजदूर अपने हाथों से मेहंदी तैयार कर रहे हैं। बता दें कि आमतौर पर ये महेंदी मशीन से तैयार किए जाते हैं लेकिन कैटरीन और विक्की कौशल की शादी के लिए स्पेशल मेंहदी हाथों से तैयार की जा रही है। साथ ही इसे तीन बार फिल्टर कर तैयार किया जा रहा।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के कारण एक बार फिर सोजत की मेहंदी चर्चा में आ गई है। कैटरीना के हाथों में लगाने के लिए तैयार की जा रही मेहंदी पूरी तरह ऑर्गेनिक होगी। इसमें किसी भी तरह के कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। कैटरीना की शादी के लिए मेहंदी का ऑर्डर लेने वाले व्यवसायी के अनुसार इस शाही शादी के लिए 20 किलो हीना का ऑर्डर मिला है। इसकी कीमत एक लाख रुपए के करीब है लेकिन वे इसके पैसे नहीं लेंगे और गिफ्ट के तौर पर इस सेलिब्रिटी कपल को यह मेहंदी भेजी जाएगी।